कोलकाता में एक ईएम बाईपास पर एक हाई स्पीड कार क्रैश की कहानी सुलझाते सुलझाते पुलिस के सामने एक मर्डर और सुसाइड से जुड़ा मामला सामने आया। मामले की खोजबीन करते वक्त पुलिस पहुंची टांगरा जहां उन्हें एक रहस्यमय स्थिति में तीन महिलाएं मृत अवस्था में मिलीं।
घटना शुरू हुई बुधवार को सुबह के 3.35 मिनट से जब एक तेज गति की सेडान अविष्टिका क्रॉसिंग के पास क्रैश हो गई। इस कार में 48 वर्षीय प्रसून डे, 44 साल के उनके भाई प्रणय डे और उनका 14 साल का बेटा प्रतीप था।
यह भी पढ़ें: कई देशों में DeepSeek और ChatGPT पर प्रतिबंध, क्या है इसकी वजह
हाउस ऑफ डेथ
जब पुलिस ने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि घर के तीन अलग अलग कमरों में तीन महिलाओं की लाशें पड़ी थीं और पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था।
ऑटोप्सी रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रोमी और सुदेशना के गले और नाड़ी को रेतकर काटा गया था, जबकि 14 साल की प्रियंवदा के होठों और नाक पर सूजन थी और उसे जहर देकर मारा गया था।
हालांकि, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को महिलाओं की बॉडी पर किसी भी तरह के टॉक्सिन्स नहीं मिले, इससे रहस्य और गहरा हो गया। ज्वाइंट सीपी (क्राइम एंड ट्रैफिक) रूपेश कुमार ने कहा कि प्रणय ने पूरे परिवार के साथ सुसाइड करने का समझौता किया था, इसके लिए परिवार ने पायेश (एक पारंपरिक बंगाली स्वीट डिश) में नशील पदार्थ मिलाए गए ताकि वे साथ में मर सकें। इनमें से कुछ ने खुद को नुकसान पहुंचा लिया। महिलाओं की तो मौत हो गई लेकिन पुरुषों ने कार निकाली और चल पड़े ताकि कार को दुर्घटनाग्रस्त करके मौत को गले लगा सकें.
यह भी पढ़ें: कितनी बड़ी है लाइव कॉन्सर्ट की इकॉनमी, समझ लीजिए पूरा खेल
क्या था कारण
जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि संभवतः फाइनेंशियस क्राइसिस के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा। एक समय था जब वे काफी अमीर हुआ करते थे लेकिन कोविड के समय में उनके लेदर के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट बिजनेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उनकी फैक्टरी प्रोटेक्टिल लेदर ग्लोव्स प्राइवेट लिमिटेड में मैन पावर की काफी कमी हो गई।
इस घटना के एक दिन पहले कई हट्टे कट्टे लोग उनकी फैक्ट्री के बाहर देखे गए थे जो कि संभवतः उधार देने वाले लोग थे। उसी दिन उनके बिजनेस पार्टनर मनोज गुप्ता भी उनके घर आए थे लेकिन उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
मर्डर या सुसाइड
प्रणय के सुसाइड पैक्ट के बावजूद पुलिस ने मर्डर वाले एंगल से इनकार नहीं किया है। रोमी के पिता ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मर्डर की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मौके से सबूतों को जुटा लिया है और अब जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: एक कॉल और लग जाएगा लाखों का चूना, जानें क्या है IVR कॉल ठगी?