ओडिशा में एक महिला की सिरकटी लाश मिलने के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। इसके बाद सरकार ने वॉट्सऐप, फेसबुक और एक्स समेत सभी सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है। यह बैन 10 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक रहेगा। एक महिला की बिना सिर वाली लाश मिलने के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसके बाद तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए बैन लगाया गया है।
मामला मलकानगिरी जिले का है। अधिकारियों ने बताया कि लाश मिलने के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गईं, जिससे जिले में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।
प्रशासन ने बताया कि हिंसा के दौरान इलाके के 163 घरों को नुकसान पहुंचा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें-- गैंगरेप पीड़िता पहुंची पंचायत, सदस्यों ने आरोपियों को 'संस्कारी' बताया
सोमवार से बंद है सोशल मीडिया सर्विस
मलकानगिरी में सोमवार को एक महिला की बिना सिर वाली लाश मिलने के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। हिंसक झड़पों के बाद पहले 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया था। बाद में इसे 18 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया।
प्रशासन ने बताया था कि सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ और आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है।
यह भी पढ़ें-- हरियाणा सरकार ने डॉक्टरों की हड़ताल पर लगाई रोक, क्या कहता है कानून?
अभी कैसे हैं हालात?
मलकानगिरी कलेक्टर ने बताया कि दोनों समुदायों के बीच बातचीत के बाद हालात सुधरे हैं। उन्होंने कहा, 'हालात अब शांतिपूर्ण हैं। दोनों समुदायों के बीच समझौता हो गया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।'
उन्होंने बताया कि इन झड़पों में 163 घरों को नुकसान हुआ है। महिला के बेटे को 30 हजार का मुआवजा दिया जा चुका है। सीएम ने 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।
अधिकारियों ने बताया कि एक साइंटिफिक टीम, एक स्निफर-डॉग स्क्वायड और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) गायब सिर को ढूंढने और हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर पहुंच गई है। टीमें इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी ले रही हैं।
यह भी पढ़ें-- मलकानगिरी में तीर-धनुष लेकर किससे भिड़े आदिवासी? इंटरनेट बंद करना पड़ा
सोशल मीडिया पर बैन क्यों?
सोशल मीडिया पर बैन को लेकर गृह विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, 'असमाजिक तत्व वॉट्सऐप, फेसबुक और एक्स पर झूठे और भड़काऊ मैसेज फैला रहे थे, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो रहा था।'
जिला प्रशासन ने हालात और बिगड़ने से रोकने के लिए तुरंत कम्युनिकेशन बंद करने की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने 8 दिसंबर शाम 6 बजे से 9 दिसंबर शाम 6 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड सर्विस और सभी सोशल मीडिया सर्विस पर बैन लगा दिया था।
