संजय सिंहभारत नेपाल सीमा के रक्सौल और आदापुर (मोतिहारी) से पिछले छह महीने में 100 से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैंइस मामले को मानवधिकार मामलों के वकील एसके झा ने पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) तक पहुंचाया हैवकील ने पत्र की प्रति पटना हाई कोर्ट के जस्टिस और राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय महिला आयोग को दी हैइन लोगों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई हैजिन लोगों की लड़कियां गायब हुई है, वे बेहद परेशान हैं

बॉर्डर पर सक्रिय हैं मानव तस्कर

नेपाल बॉर्डर पर सालों से मानव तस्कर सक्रिय हैंपहले ये तस्कर नेपाली लड़कियों को बहला फुसलाकर भारत की सीमा में लाते थे और बेच देते थेजब सीमा पर सुरक्षा बढ़ी तो, तस्करों ने उलटी गंगा बहानी शुरू कर दीरक्सौल, वीरगंज, आदापुर इलाके से पिछले छह महीने के भीतर 100 से ज्यादा लड़कियां गायब हो गईंसीमा पर स्थित गांव में गरीबी और पलायन बहुत ज्यादा है

 

यह भी पढ़ें: 'मेरा नाम सम्राट चौधरी है, बुलडोजर बाबा नहीं,' ऐसा क्यों बोले बिहार के डिप्टी CM

 

मानव तस्करों के खिलाफ मुहिम चलने वाली संस्था भूमिका बिहार की संरक्षक शिल्पी सिंह का कहना है कि तस्कर भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैंअगर लड़कियां प्रेमजाल में नहीं फंसती हैं तो, उन्हें नौकरी दिलाने का लालच दिया जाता हैनौकरी की लालच में लड़कियां फंस जाती हैं, फिर उन्हें नेपाल, चीन, ब्राजील या सऊदी अरब के देशों में बेच दिया जाता हैइन लड़कियों के साथ यौन शोषण के साथ साथ अन्य तरह के अत्याचार भी किए जाते हैं

मामले की जांच शुरू

राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हो गई हैआयोग ने इस मामले में कारवाई के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैआयोग के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैपुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान भी शुरू किया हैइस मामले में कुछ तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई हैपुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा है

चार जिले में सबसे अधिक घटनाएं

बिहार के मोतिहारी, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिले नेपाल की सीमा से सटे हुए हैंइन चारों जिलों में मानव तस्करों की सक्रियता अधिक हैपुलिस मुख्यालय ने हर जिले में मानव तस्करों पर नकेल कसने के लिए एंटी ह्यूमन क्रेफिटिंग स्कॉयड का गठन किया हैइसके प्रभारी डीएसपी होते हैंजिस समय इस दस्ते का गठन किया गया था, उस समय कई मानव तस्करों की गिरफ्तारी हुई थीपुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया गया था, लेकिन धीरे-धीरे प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गयापरिणामस्वरूप तस्करों की सक्रियता बढ़ते जा रही है

 

यह भी पढ़ें: झारखंड के धनबाद में खदान की गैस बनी जानलेवा, 2 की मौत, दर्जनों बीमार

 

मानव तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने वाले मास्टर भूरण महतो कहते हैं कि जागरूकता के कारण बाल विवाह में कमी आई है, लेकिन नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी की समस्या बढ़ी हैइस समस्या को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ सक्रिय एजेंसी को भी विशेष अभियान चलाना होगा, तभी इस समस्या पर अंकुश लग पाएगाउन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके में गरीबी और पलायन की समस्या विकराल हैइसी समस्या का फायदा तस्कर उठाते हैं

साढ़े तीन लाख में हुआ था राजा बाबू का सौदा

कुछ दिन पहले हाजीपुर रेलवे स्टेशन से सुमित कुमार का बच्चा राजा बाबू गायब हो गया थाउसकी लिखित शिकायत पर रेलवे पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की थीजांच के दौरान अनिल कुमार साह, गुड़िया देवी, मुन्नी कुमारी, अर्जुन कुमार, सोनू कुमार सिंह, किरण देवी को पकड़ा गयाइन लोगों ने साढ़े तीन लाख रुपए में उक्त बच्चे को बेच दिया थाइस मामले में डॉक्टर अविनाश कुमार फरार बताया जाता हैपुलिस उसकी भी खोज कर रही है