हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स को बुरी तरह से खाली इस बात के लिए पीटा गया क्योंकि उसने गर्लफ्रेंड से शादी करने से मना कर दिया था। गुलशन नाम के इस शख्स को महिला के परिवार वालों ने इतना मारा कि उसके हाथों और पैरों में 13 फ्रैक्चर हो गए हैं। उसकी हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और पिछले 17 दिनों से उसका इलाज चल रहा है।

 

घटना 29 मार्च की है जब गुलशन को महिला ने अपने घर उसके 21.5 लाख रुपये वापस करने की बात कहकर बुलाया। शख्स के मुताबिक उसने महिला को यह पैसे उधार दिए थे। हालांकि, वहां पहुंचने के बात बिगड़ गई और खबरों के मुताबिक जब महिला ने उससे शादी करने की डिमांड की तो शख्स ने मना कर दिया। इस पर गुलशन के मुताबिक महिला और उसके घर वालों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया और इतना मारा कि उनके हाथ और पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हो गया और उस पर प्लास्टर लगाना पड़ा।

 

यह भी पढ़ेंः 'बेस्ट ऑफ लक, अब तू जेल जा', पत्नी ने पोस्ट किया और पति ने दे दी जान

 

दोनों हैं शादीशुदा

गुलशन ने पुलिस से कहा, 'मैं अपना पैसा वापस चाहता हूं, मुझे अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।' उनका संबंध 2019 में शुरू हुआ था। गुलशन की मोबाइल की दुकान थी और महिला उसकी दुकान पर अक्सर आती रहती थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मिलना जुलना शुरू हो गया। खास बात है कि दोनों पहले से शादीशुदा हैं और दोनों का तलाक अभी तक नहीं हुआ है। गुलशन तो अपनी बीवी से अलग रह रहा है जबकि महिला के तलाक का मामला उसके पति के साथ चल रहा है।

 

खबरों के मुताबिक महिला के एक दस साल की बच्ची है जबकि गुलशन के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।