पंजाब रोडवेज और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों ने शुक्रवार को संगरूर में विरोध-प्रदर्शन कियाप्रदर्शन बाद में हिंसक हो गयारोडवेज में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी सरकार की 'किलोमीटर स्कीम' का विरोध कर रहे हैंइस झड़प में धुरी के SHO जसवीर सिंह घायल हो गए, जबकि झड़प के बाद 25 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पकड़ा गया है

 

इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ा हैपुलिस ने गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह रोडवेज यूनियन के नेताओं को उठा लिया, जिसके बाद कर्मचारी हड़ताल पर चले गएदरअसल, संगरूर बस स्टैंड पर उस समय तनाव फैल गया जब PRTC के दर्जनों कर्मचारी खड़ी बसों पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थेइसी दौरान जब पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बस ने नीचे उतारने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल फेंक दिया

 

यह भी पढ़ें: IIT बॉम्बे VS IIT मुंबई, महाराष्ट्र में अचानक नाम पर क्यों छिड़ी सियासत?

संगरूर के SP ने क्या कहा?

संगरूर के SP दविंदर अत्री ने कहा, 'अफरा-तफरी के बीच, धुरी SHO की यूनिफॉर्म पेट्रोल में भीगी हुई थी, बाद में उसमें आग लग गईपुलिस वालों ने बीच-बचाव किया और उन्हें बचायाSHO जल गए हैं, जिससे उन्हें चोटें आई हैंजसवीर सिंह का संगरूर सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।' सिविल हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर करमजीत सिंह ने कहा कि SHO के चेहरे, हाथ और पीठ पर जलने की चोटें आई हैंडॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है

 

इसी बीच पटियाला में भी झड़पें हुई हैंप्रदर्शनकारी यहां सरकार की स्कीम का विरोध कर रहे थे, तभी पंजाब पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें जगह को खाली कराने को कहा और बस स्टैंड पर सर्विस बहाल करने की कोशिश कीपुलिस को आंदोलनकारियों को हिरासत में लेने के लिए हल्का बल प्रयोग कियाझड़प के दौरान अफरातफरी मच गई

प्राइवेटाइजेशन का रास्ता खुलेगा

बता दें कि PRTC और पंजाब रोडवेज के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने शुक्रवार को इस स्कीम के तहत टेंडर खोलने के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया थाउनका कहना है कि इससे उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी और प्राइवेटाइजेशन का रास्ता खुल जाएगाविरोध-प्रदर्शन से पहले, PRTC कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके कई नेताओं को आंदोलन को रोकने की कोशिश में हिरासत में ले लिया

 

यह भी पढ़ें: यूपी और महाराष्ट्र में बर्थ सर्टिफिकेट के तौर पर मान्य नहीं है आधार कार्ड

 

पंजाब रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, किलोमीटर स्कीम के तहत करीब 100 HVAC (हीटिंग, वेंटिलेटिंग और एयर कंडीशनिंग) बसों का टेंडर शुक्रवार को खोला जाना थाकर्मचारियों के बार-बार विरोध-प्रदर्शन की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई है

'प्रशासनिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए'

PRTC के एक जनरल मैनेजर ने कहा, 'यूनियनों को PRTC और पंजाब रोडवेज के प्रशासनिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिएयह स्कीम 1998 से लागू हैहमने पहले ही टेंडरिंग प्रोसेस में कई महीने की देरी कर दी हैबहुत हो गयाहम उनके कल्याण से जुड़ी मांगों पर सहमत हो गए हैं, लेकिन वे प्रशासनिक फैसलों में दखल देना जारी रखे हुए हैं।'

 

अधिकारी ने कहा कि PRTC 2 दिसंबर को किलोमीटर स्कीम के तहत 200 बसों के लिए एक टेंडर भी खोलेगायह स्कीम प्राइवेट प्लेयर्स को नई बसें और ड्राइवर देने का दरवाजा खोलेगा, जबकि PRTC उन्हें किलोमीटर के आधार पर पेमेंट करता हैPRTC कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को डर है कि इससे उनकी नौकरी की उम्मीदों पर असर पड़ेगा क्योंकि इस स्कीम के लिए ड्राइवर और कंडक्टर प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर देते हैंउनका कहना है कि सरकार ने अपने फ्लीट में नई बसें नहीं जोड़ी हैं, जिससे राज्य का ट्रांसपोर्ट सिस्टम कमजोर हो रहा है