राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को पुलिस ने उसके घर से 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। इतनी भारी मात्रा में एक साथ विस्फोटक जब्त करने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में शामिल 58 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके घर से अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया। 

 

नागौर के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) मृदुल कछवा ने जानकारी देते हुए कहा, 'कुछ अंदरूनी जानकारी के आधार पर, नागौर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने रविवार को जिले के थांवला में आरोपी सुलेमान खान के घर पर छापा मारा। उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए।'

 

यह भी पढ़ें: 'मिया को परेशान करते रहेंगे,' CM हिमंता के बयान पर असम में सियासी हंगामा

पहले से तीन क्रिमिनल केस दर्ज

कछवा ने कहा, 'आरोपी सुलेमान खान के खिलाफ नागौर के थांवला, पादुकलां और अलवर के चौपासनी में तीन केस भी दर्ज हैं। तीनों केस एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत हैं।' मामला सामने आने के बाद, पुलिस ने सुलेमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और एक्सप्लोसिव्स एक्ट, 1884 की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुलेमान के खिलाफ पहले से भी तीन क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

खेत से क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस के मुताबिक, सुलेमान खान ने अपने खेत में 187 कार्टन में रखे 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट, नौ कार्टून डेटोनेटर, 15 बंडल ब्लू विक वायर, नौ बंडल रेड विक वायर के साथ में और भी बहुत विस्फोटक छिपा रखे थे।

 

यह भी पढ़ें: मसूरी में सूफी बाबा बुल्ले शाह की तोड़ी गई मजार, 3 पर FIR दर्ज

 

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पहली नजर में सुलेमान खदान मालिकों को भी एक्सप्लोसिव सप्लाई करता था। हालांकि, जब्त की गई बड़ी मात्रा को देखते हुए, हमें शक है कि वह किसी बड़ी साजिश में भी शामिल हो सकता है। हम उससे पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क कर सकते हैं।'

 

अधिकारियों ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट पहले भी बड़े ब्लास्ट मामलों से जुड़ा रहा है, जिसमें नवंबर 2025 में दिल्ली के लाल किले के पास हुआ धमाका भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने टोंक जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया था।