logo

ट्रेंडिंग:

मसूरी में सूफी बाबा बुल्ले शाह की तोड़ी गई मजार, 3 पर FIR दर्ज

मसूरी में असामाजिक तत्वों ने रविवार को सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह के नाम से बनी मजार तोड़ दी।

Baba Bulleh Shah

मजार तोड़ने का वीडियो।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी में असामाजिक तत्वों ने रविवार को सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह के नाम से बनी मजार तोड़ दी। जूते पहनकर मजार में घुसे लोगों ने हथौड़े से तोड़ दिया। इस घटना के बाद मजार समिति ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने हरिओम, शिवउ और श्रद्धा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

इस घटना के बाद मसूरी पुलिस और जिला प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट हो गए हैं, जिससे भविष्य में किसी भी अस्थिती से निपटा जा सके। राजधानी देहरादून के SSP अजय सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की शिकायत के बाद पुलिस को उचित कानूनी धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 9,550 KG अमोनियम नाइट्रेट बरामद, प्लानिंग क्या थी?

 

 

घटना का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने अपने संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा इस तोड़फोड़ की जिम्मेदारी ली है। मजार को तोड़ने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें साफ मजार तोड़ने चार से पांच लोग दिखाई दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: ऊर्दू अदब के मशहूर शायर तारिक फ़राज़ का निधन, अचानक सीने में उठा था दर्द

 

वीडियो में मजार तोड़ने हुए बदमाश धार्मिक नारे लगा रहे हैं।

Related Topic:#Uttarakhand News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap