logo

ट्रेंडिंग:

'मिया को परेशान करते रहेंगे,' CM हिमंता के बयान पर असम में सियासी हंगामा

असम के सीएम ने स्पष्ट किया है कि राज्य में बेदखली अभियान केवल 'मिया' समुदाय के लिए किया जा रहा है न कि स्थानीय असमिया लोगों के लिए। इस बयान के बाद असम में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। 

Himanta Biswa Sarma

CM हिमंता, Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य में चलाए जा रहे बेदखली अभियान केवल 'मिया' समुदाय मतलब बंगाली मूल के मुस्लिम के खिलाफ हैं। उन्होंने साफ तौर पर इस बात को खारिज कर दिया कि सरकार स्थानीय असमिया लोगों को उनके घर से बेदखल कर रही है। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि गुवाहाटी की पहाड़ियों पर रहने वाले लोगों को फिलहाल चुनाव तक घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां कोई कार्रवाई नहीं होने वाली है।

 

सीएम ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक विशेष समुदाय का पक्ष ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आए 750 चुनावी आवेदनों में से 600 आवेदन 'मिया' समुदाय के लोगों के हैं, जबकि हिंदू आवेदकों की संख्या काफी कम है। सरमा के अनुसार, कांग्रेस की यह नीति असम की संस्कृति और पहचान के लिए खतरा बन चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: मसूरी में सूफी बाबा बुल्ले शाह की तोड़ी गई मजार, 3 पर FIR दर्ज

सीएम का बयान

सीएम ने गुवाहाटी की पहाड़ियों के निवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव तक किसी भी बेदखली की योजना नहीं है। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहाड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच बेवजह डर पैदा किया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी के 10 साल के शासन में गुवाहाटी की पहाड़ियों से किसी असमिया को नहीं हटाया गया बल्कि सरकार उन लोगों को जमीन के अधिकार देने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह दोहराया कि अगर वहां कोई 'मिया' पाया जाता है, तो उसे नोटिस जरूर दिया जाएगा।

कांग्रेस पर 'मिया भजन' का तंज

कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन का जिक्र करते हुए सरमा ने तंज कसा कि वहां अब 'मिया उजान' यानी समुदाय की बाढ़ आ गई है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अब केवल एक समुदाय की पार्टी बनकर रह गई है। राज्य की 'जाति' और धर्म को बचाने के लिए कांग्रेस को हराना जरूरी है। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि चुनाव में सभी विपक्षी दल 'मिया' वोटों के खातिर एकजुट हो सकते हैं।

गौरव गोगोई और कथित 'पाकिस्तान लिंक'

सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच कर रही SIT ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरमा ने दावा किया कि वह इस महीने के अंत तक या फरवरी के शुरुआती दिनों में इस रिपोर्ट को सभी के सामने रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन के सबूत मिले हैं जिन्हें जल्द ही जनता के सामने रखा जाएगा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap