असम के होजाई जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर देर रात हाथियों का एक झुंड हादसे का शिकार हो गया। होजाई में हाथियों का झुंड सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकराया, जिसके बाद कम से कम 8 हाथी कटकर मर गए। वन विभाग ने भी हादसे की पुष्टि की है। |

रेलवे ने कहा है कि इस घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं लगी। यह हादसा, रात 2 बजकर 17 मिनट पर हुआ है। नगांव के वन अधिकारी सुहाश कदम ने बताया कि यह हादसा होजाइ जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा, अधमरा करके छोड़ा

 

जमुनामुख-कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को हादसे के बाद अब अप लाइन से गुजारा जा रहा है। रेल ट्रैफिक को दुरुस्त किया जा रहा है। 

ट्रेन आगे कैसे जाएगी?

प्रभावित कोचों के यात्रियों को दूसरे कोचों में खाली बर्थ में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। प्रभावित कोचों को अलग करने के बाद, पटरी से उतरी ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने के बाद, प्रभावित कोचों के यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें: क्या भारत साइबर फ्रॉड की राजधानी बनता जा रहा है, क्या कहते हैं आंकड़े?

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • 0361-2731621
  • 0361-2731622
  • 0361-2731623

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह घटना ऐसी जगह हुई है, जहां एलीफैंड कॉरिडोर नहीं है। ट्रेन पायलट ने हाथियों के झुंड को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन हाथी ट्रेन से टकरा गए। अब उस सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है। 

 

कहां जाती है यह ट्रेन?

सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग को आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली से जोड़ती है।