भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दरभंगा से विधायक संजय सरावगी को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। पार्टी ने कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। संजय सरावगी बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं। सरावगी लगातार पांचवी बार विधायक बने हैं, वह लगातार 20 साल से दरभंगा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस बार भी उन्होंने वीआईपी के उमेश साहनी को 24,593 वोटों के मार्जिन से हराया है।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी ने कहा, 'पार्टी मेरी मां के समान है और मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए ईमानदारी, वफादारी और धैर्य के साथ काम करूंगा।'
संजय सरावगी का परिचय
संजय सरावगी दरभंगा से लगातार पांच बार से विधायक हैं। वह यहां से सबसे पहले 2005 बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। 56 साल के संजय सरावगी मिथिलांचल और दरभंगा के पुराने और दिग्गज नेता माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: 15 जनवरी को होगा BMC चुनाव, 16 जनवरी को आएंगे नतीजे
संजय सरावगी की पढ़ाई की बात करें तो उनके पास एमबीए की डिग्री है। उन्होंने ललित नारायण यूनिवर्सिटी, दरभंगा से साल 1991 में एमबीए की परीक्षा पास की थी। 2020 के उनके चुनावी हलफनामों के मुताबिक, उनकी आय का मुख्य स्रोत विधायकी रूप में उनका वेतन और समाजिक कार्य है। पिछले हलफनामों के मुताबिक उनके पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
फरवरी में जायसवाल बने थे अध्यक्ष
बिहार बीजेपी की कमान इससे पहले दिलीप जायसवाल संभाल रहे थे। उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 2025 का सफल विधानसभा चुनाव लड़कर जीता है। चुनाव बाद बनी एनडीए की ऐतिहासिक सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया है। दिलीप जायसवाल के नीतीश कुमार सरकार में मंत्री बनने के साथ ही यह माना जा रहा था कि बिहार में बीजेपी अपना कोई नया अध्यक्ष बनाएगी।
यह भी पढ़ें: चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को किडनैप किया फिर कर दी हत्या, विरोध में दुकानें बंद
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जब फरवरी में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था तब दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था। उस वक्त वह नीतीश सरकार में मंत्री थे। मगर, बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। बिहार चुनाव में जीत मिलने के बाद जायसवाल को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया। ऐसे में उनके मंत्री बनने के बाद से ही चर्चा थी कि एक बार फिर से बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बदला जा सकता है।
