तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को दो सरकारी बसों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना कराईकुडी से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई और 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है। शिवगंगा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने आगे बताया कि यह आमने-सामने की टक्कर थी, कारण स्पष्ट नहीं है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नोएडा: अमेजन-पोर्टर से गांजे की सप्लाई, पुलिस ने कैसे किया गिरोह का भंडाफोड़?
तेनकासी में भी बसों की टक्कर
बता दें कि एक हफ्ते के अंदर तमिलनाडु में यह दूसरी बड़ी आमने-सामने की बस टक्कर है। इसी हफ्ते की शुरुआत में तेनकासी जिले में इसी तरह के एक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।
कैसे हुआ हादसा?
तेनकासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त तब हुई जब बस मदुरै से सेनकोट्टई जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक प्राइवेट बस और तेनकासी से कोविलपट्टी की ओर जा रही बस एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
यह भी पढ़ें: 'उसका प्यार जिंदा है', भाई-बाप ने की प्रेमी की हत्या तो लड़की ने शव से की शादी
पुलिस ने बताया कि बस की टक्कर में शामिल दोनों बसों में कम से कम 55 यात्री सवार थे। इसमें कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों के हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर हो गए हैं।
