राजस्थान के उदयपुर से गैंगरेप का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी के भरोसे को तार-तार कर दिया है। आरोप है कि महिला के साथ उसी के ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों और कंपनी के CEO गैंगरेप किया। इस मामले में अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। जैसे-जैसे इस मामले की जांच हो रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस केस में उसी ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

वारदात के 2 दिन बाद यानी 23 दिसंबर को महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल की गई कार के डैशकैम की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी इकट्ठा की है और इसकी जांच की जा रही है। इस केस की जांच अडिशनल एसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है।

 

यह भी पढ़ें- 53 गिरफ्तार, 27 FIR और करोड़ों की ठगी, साइबर क्राइम के डेटा ने डराया

20-21 दिसंबर को क्या-क्या हुआ?

 

पुलिस ने बताया है कि GKM IT प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CEO जीतेश सिसोदिया ने शनिवार यानी 20 दिसंबर को बर्थडे पार्टी रखी थी। इस कंपनी में काम करने वाले कई लोगों के साथ महिला मैनेजर को भी पार्टी का न्योता दिया गया था। जैसे-जैसे पार्टी आगे बढ़ी लोग निकलते गए और आखिर में सिर्फ वह महिला ही अकेली बची। महिला के बयान के मुताबिक, कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उन्हें अपनी कार से ड्रॉप करने का ऑफर दिया।

 

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में बैठकर रच रहा था साजिश, अब आजमगढ़ के मौलाना के खिलाफ ED करेगी जांच

 

महिला कार में बैठी तो देखा कि महिला एग्जीक्यूटिव के पति गौरव सिरोही और कंपनी के CEO जीतेश सिसोदिया उसी कार में पहले से बैठे हुए थे। महिला की शिकायत के मुताबिक, रास्ते में एक जगह कार रुकी और इन लोगों ने कुछ सिगरेट और अन्य चीजें खरीदी। इन्हीं चीजों को खाने-पीने के बाद महिला बेहोशी की हालत में चली गई है। महिला का कहना है कि वह जब होश में आईं तो चलती कार में उनका यौन उत्पीड़न हो रहा था और कार में मौजूद तीनों लोग इसमें लिप्त था।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

 

महिला ने तमाम कोशिश की लेकिन ये लोग नहीं माने। महिला का कहना है कि इन लोगों ने रात खत्म होने तक इन लोगों ने उसे कार में रोके रखा और बाद में छोड़ दिया। महिला का कहना है कि उन्हें बाद में बहुत दर्द हो रहा था और कमजोरी महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल कराया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि इस मेडिकल में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई तो वह पुलिस के पास गईं। महिला की शिकायत के आधार पर सुखेर थाने पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के CEO जीतेश सिसोदिया, महिला एग्जीक्यूटिव और उनके पति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: जबरन शराब पिलाया, मारपीट भी की; दिल्ली में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप

 

इस घटना के बारे में उदयपुर के SP योगेश गोयल ने कहा, 'केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने इन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।' महिला का बयान दर्ज करा लिया गया है और मेडिकल भी करवाया गया है। अब मामले की जांच की जा रही है।