उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक शख्स की जान चली गई। हादसे में एक कार 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि GPS की गलत लोकेशन की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।


न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिस के हवाले से बताया है कि इस दुर्घटना में 31 साल के भरत सिंह की मौत हुई है। भरत सिंह दिल्ली के मंडावली के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि हादसा 1 मार्च की शाम को तब हुआ जब भरत एक शादी में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। हादसा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P4 में हुआ था।

 

यह भी पढ़ें-- सिगरेट बट और कॉल रिकॉर्डिंग ने कैसे सुलझाई डबल मर्डर मिस्ट्री? पढ़ें

क्या GPS की वजह से हुआ हादसा?

पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें GPS में गलत लोकेशन दिखाने की वजह से हादसे हुए हैं। इस मामले में भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि भरत मोबाइल पर गूगल मैप के जरिए लोकेशन देख रहे थे लेकिन रोड खत्म हो गई और उनकी कार 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस को अब तक भरत का मोबाइल भी नहीं मिला है।


बीटा-2 पुलिस थाने के प्रभारी विजय कुमारी ने बताया कि शनिवार को 3.30 बजे केंद्रीय विहार इलाके में एक कार के नाले में गिरने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि भरत सिंह रानी रामपुर में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क खत्म होने का कोई वॉर्निंग साइन बोर्ड भी नहीं लगा था, जिस कारण कार बेकाबू हो गई होगी और नाले में गिर गई।


भरत के दोस्त निखिल ने बताया कि पुलिस का फोन आने के बाद वे दिल्ली से मौके पर पहुंचे थे। निखिल ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद के बावजूद भरत को नहीं बचाया जा सका।

 

यह भी पढ़ें-- ATM में घुसे, गैस कटर से काटा और लूटे 30 लाख, 4 मिनट में कर डाली चोरी

स्पीड से आ रही थी कारः चश्मदीद

इस घटना के चश्मदीद डिलीवरी बॉय सौरभ ने दावा किया है कि कार तेज रफ्तार से आ रही थी और नाले में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन कार पलट चुकी थी और उसमें पानी भर गया था। स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क खत्म होने पर वॉर्निंग बोर्ड नहीं लगे होने से GPS के जरिए आने वाले लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं, जिस कारण ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।