महज 4 मिनट के भीतर चार नकाबपोश लोग एटीएम कियोस्क में घुसे, मशीन को काटा और लगभग 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। यह चोरी रविवार सुबह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीम से हुई। चोरी की वारदात एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि रात के 1 बजकर 56 मिनट में एक व्यक्ति कार से उतरता है और एटीएम में घुस जाता है।
एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कुछ स्प्रै छिड़कता है, ताकि कोई उसे पकड़ न सके। इमरजेंसी सायरन के तार भी काट दिए। हालांकि, लुटेरे कियोस्क के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को कवर करना भूल गए, जिसमें पूरी चोरी कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमानी नरवाल मर्डर केस: 1 आरोपी गिरफ्तार, SIT से बड़े खुलासे की उम्मीद
लोहे की रॉड और गैस कटर का हुई इस्तेमाल
एटीएम को लोहे की रॉड और गैस कटर से काटा जाता है। तीन लोग कैश डिस्पेंसिंग मशीन को काटते हुए नजर आ रहे है। वहीं, चौथा व्यक्ति एटीएम के बाहर पहरा दे रहा था। एटीएम से लगभग 29.69 लाख रुपये की नकदी निकाली और रात 2 बजे एटीएम से रफूचक्कर हो गए। महज 4 मिनट के भीतर यह चोरी हुई और उसके बाद एटीएम के शटर को गिरा दिया गया।
एक मीडिया चैनल के हवाले से रंगारेड्डी के पुलिस कमिशनर राजू ने बताया कि वे एटीएम के आस-पास लगे कई CCTV कैमरों के जरिए कार का पता लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एटीएम में की गई चोरी के दौरान वहां 5 लोग मौजूद थे। एक कार में था, एक बाहर इंतजार कर रहा था और तीन एटीएम के अंदर थे। एटीएम मशीन को तोड़ने और नोटों की गड्डियां निकालने के लिए चोरों ने गैस कटर और लोहे की छड़ों का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें; सरकार बदली, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के हालात कब बदलेंगे?
हरियाणा का गिरोह
चोरी की जांच कर रहे अधिकारियों को संदेह है कि यह हरियाणा का एक गिरोह है। जांचकर्ताओं ने कहा, 'उन्होंने माइलारदेवपल्ली में एक और एटीएम भी लूटने की कोशिश की लेकिन अलार्म सेंसर को काटने की कोशिश करते समय उन्हें बिजली का झटका लगा, इसलिए वह चोरी नहीं कर पाए। हमारे पास यह मानने का कारण है कि इसी गिरोह ने बेंगलुरु और तमिलनाडु के होसुर में भी एटीएम चोरी की, जहां इसी तरह की चोरी की गई थी। अपराधियों का पता लगाने और नकदी बरामद करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।'