उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में आज सुबह करीब 9 बजे क हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो गंगोत्री की ओर जा रहा था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। हेलिकॉप्टर में लगभाग सात यात्री सवार थे। घटना गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भारीरथी नदी के पास हुई। स्थानीय निवासियों और पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी, राजस्व टीम और 108 एंबुलेंस वाहन सहित प्रशासन और राहत टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: मथुरा में बंदरों को मार रहे यूक्रेनी? 12 की हत्या के बाद दो पकड़े गए

 

उत्तराखंड के CM ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया। सीएम ने लिखा, 'उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।'

यह भी पढ़ें: पंजाब: पटियाला में स्कूल वैन और डंपर में भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

विमान दुर्घटना की होगी जांच

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो अहमदाबाद से आए एक चार्टर्ड हेलीकॉप्टर की दुर्घटना की जांच करेगा जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में छह यात्री और एक कैप्टन सवार थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरो ट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर बेल 407 वीटी-ओएक्सएफ उत्तराखंड की गंगोत्री घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।