logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब: पटियाला में स्कूल वैन और डंपर में भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

पटियाला, पंजाब से दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आ रही है। जिसमें 6 बच्चों के मौत की सूचना मिल रही है।

Image of Accident

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Freepik)

पंजाब के पटियाला में आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई मासूम बच्चों की जान चली गई। रेपोर्ट्स में बताया गया है कि एक स्कूल वैन और एक डंपर आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 बच्चे और वैन ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौत हो गई.।

 

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे पटियाला के भूपिंद्रा पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। जानकारी के अनुसार, ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब एक रेत से लदा डंपर अचानक वैन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ड्राइवर की मौके पर मौत, कई घायल

हादसे में वैन चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था, जिससे बच्चों के शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। वहीं, वैन में सवार कुछ अन्य बच्चों और लोगों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि 'पटियाला-समाना रोड पर बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन के हादसे का बेहद दुखद समाचार मिला है। जिसमें स्कूल वैन के ड्राइवर सहित कुछ बच्चों की मृत्यु की दुखदाई ख़बर मिली है, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

 

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतकों के परिवारों में गहरा दुख है और स्कूल परिसर में भी मातम पसरा हुआ है।

Related Topic:#Punjab News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap