उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के खटीमा में हत्या का एक भयावह मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर का सिर काटकर उसकी लाश नहर में फेंक दी। पुलिस ने बताया कि नवंबर 2024 को हुई इस वारदात का खुलासा बुधवार को तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का धड़ बरामद कर लिया। खटीमा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एमएम दसौनी ने कहा कि सितारगंज के गौरी खेड़ा गांव के निवासी मुश्ताक अहमद ने 32 वर्षीय पूजा विश्वास की हत्या करने की बात कबूल की है। पूजा विश्वास यूएस नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में बंगाली कॉलोनी की रहने वाली थी।

 

यह भी पढ़ें: भोपाल 'लव जिहाद' केस में महिला आयोग हुआ ऐक्टिव, पूर्व DGP करेंगी जांच

गुड़गांव में रह रहे थे दोनों

पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात हरियाणा जाते समय रुद्रपुर रोडवेज बस स्टेशन पर हुई थी और दोनो गुड़गांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। पूजी अपनी बहन के साथ एक स्पा में काम करती थी। वहीं, कैब ड्राइवर  मुश्ताक बाद में उत्तराखंड लौट आया और पूजा को बताए बिना नवंबर 2024 में दूसरी महिला से शादी कर ली।

 

शादी के बारे में पता चलने पर पूजा ने उधम सिंह नगर में मुश्ताक से इस बारे में बात की। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई। इसके बाद मुश्ताक ने उसे बहला-फुसलाकर खटीमा के इस्लाम नगर में अपनी बहन के घर ले गया और 16 नवंबर को उसे टनकपुर रोड पर नदन्ना नहर के पास अंडरपास पर ले गया। वहां उसने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए धड़ को चादर में लपेटा और सिर को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

बहन की शिकायत के बाद खुला राज

पुलिस ने बताया कि मामला कई महीनों तक अनसुलझा रहा। इसके बाद पूजा की बहन ने 19 दिसंबर, 2024 को गुड़गांव के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने सबूतों पर कार्रवाई करते हुए मुश्ताक को सितारगंज से हिरासत में लिया और उसे पूछताछ के लिए खटीमा ले आई। पूछताछ के दौरान, मुश्ताक ने अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस को उस स्थान पर ले गया, जहां शव को फेंका गया था। पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया है, जिसकी पहचान पीड़िता के भाई सुभाष ने उसके कपड़ों के एक टुकड़े से की है। सिर का पता लगाने के प्रयास अभी भी जारी हैं।