उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मौसम ने शुक्रवार रात जमकर कहर बरपाया। तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण कई बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। खासकर अगस्त्यमुनि क्षेत्र के विजयनगर गदेरा में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि किनारे खड़ी एक दर्जन से अधिक स्कूटी और बाइकें मलबे के साथ बह गईं। स्थानीय लोग भारी नुकासन का सामना कर रहे हैं और स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
तेज बारिश ने मचाई तबाही
रुद्रप्रयाग जिले के दरमोला गांव में भी तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान के कारण कई घरों और गौशालाओं की छतें तक उड़ गई, जबकि कुछ जगहों पर टिन शेड उखड़ कर दूर जा गिरे। भारी बारिश के कारण कीमती सामान भी पानी में बह गया। मौसम की मार से गांव वालों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। हालात यह हैं कि अब भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है औऱ उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: PMJAY में गड़बड़ी कर रहे थे अस्पताल, 5 पर गाज, 63 लाख का लगा जुर्माना
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, पौड़ीऔर नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इनाकों में तेज आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में आए तेज तूफान और भारी बारिश ने काफी नुकसान किया। कई गाड़ियां बरसाती नालों में मलबे के साथ बह गई और कई घरो को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: दूध उबालते ही निकली रबर जैसी मलाई, जिसने देखा, हैरान रह गया
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। शाम तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।