उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पटवारी लेखपाल ग्राम विकास पंचायत अधिकारी समेत ग्रेजुएट लेवल के कई पदों पर भर्ती के लिए 21 सितंबर को जिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था उसमें पेपर लीक के आरोप लग रहे हैं। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी लेकिन अब अभ्यर्थी आरोप लगा रहे हैं कि सिर्फ 35 मिनट बाद ही परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हो गया। सोमवार 22 सितंबर से ही इस पेपर लीक को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार देहरादून की सड़कों पर डेरा जमाए बैठे हैं। इस बीच 2023 में बना नकल विरोधी कानून भी चर्चा में है।
उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) कानून 2021 में हुए पेपर लीक के बाद लाया गया था। इस कानून के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति, प्रिटिंग प्रेस, सेवा प्रदाता संस्था, कोचिंग संस्थान पेपर लीक से जुड़ी किसी साजिश में लिप्त पाया जाता है तो उसके लिए आजीवन कारावास तक की सजा और 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति प्लान बनाकर परीक्षा करवाने वाली संस्था के साथ कोई साजिश करता है तो आजीवन कारावास की सजा और 10 करोड़ का जुर्माने का प्रावधान किया गया था।
यह भी पढ़ें-- 17 लड़कियों के साथ चैतन्यानंद ने क्या-क्या किया? FIR में सामने आया सच
सख्त कानून के बाद लीक हुआ पेपर?
उत्तराखंड सरकार ने जब यह कानून लागू किया था तो दावा किया था कि उन्होंने इतना सख्त कानून बनाया है कि किसी भी माफिया की पेपर लीक करने की हिम्मत नहीं होगी। सरकार ने यह कानून साल 2021 में हुए पेपर लीक के बाद बनाया था। राज्य के युवाओं को उम्मीद थी कि इस कानून के बाद उन्हें दोबारा पेपर लीक के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा लेकिन युवाओं की यह उम्मीद सिर्फ उम्मीद ही रह गई। एक बार फिर देहरादून की सड़कों पर युवा पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। युवा 'पेपर चोर गद्दी छोड़' जैसे नारे लगाकर सरकार से पेपर रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
युवाओं का कहना है कि सरकार का सख्त कानून 35 मिनट भी नहीं टिक पाया। हालांकि, मुख्यमंत्री धामी अपने बनाए कानून की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त कानून बनाया है और पिछले 4 सालों में 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल के पीछे पहुंचाने का काम किया है।
कृष्णा कांत नाम के एक युवक ने कहा, 'उत्तराखंड में एक बार फिर पेपर लीक हो गया। जब से पेपर लीक के खिलाफ बहुत कड़ा कानून आया है, तब से लगता है पेपर लीक की घटनाएं और बढ़ गई हैं। क्या देश में एक साफ सुथरी परीक्षा अब हमारी सरकारों की बस की बात नहीं है।' उत्तराखंड के नाचनी में पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राभावना बिष्ट ने कहा, 'हर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं, ऐसे में मेहनत करने के बाद भी सफलता मिलने की उम्मीद नहीं है। लगता है ये भर्तियां सिर्फ नेताओं के चहेतों को नौकरी देने के लिए कराई जा रही हैं।'
यह भी पढ़ें-- 3 साल से चल रहा था अवैध मदरसा, अब बाथरूम में बंद मिलीं 40 लड़कियां
पेपर लीक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। हरिद्वार पुलिस ने पेपर लीक के मुख्य आरोपी खालिद मलिक को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है। खालिद की बहन और पेपर सॉल्व करने में मदद करने वाली प्रोफेसर को भी गिरफ्तार कर लिया हया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। खालिद पर आरोप है कि 21 सितंबर को ग्रेजुशन लेवल परीक्षा के दौरान उसने परीक्षा केंद्र के अंदर से पेपर की फोटो खिंचकर बाहर भेजी थी। उसने जो तीन पेज बाहर अपनी बहन को भेजे थे वह कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: BSP में शामिल होंगे आजम खान? जवाब से बढ़ जाएगी अखिलेश यादव की चिंता
क्या बोले सीएम?
इस पेपर लीक को लेकर सीएम धामी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'कोचिंग सेंटर और नकल माफिया एक होकर राज्य में नकल जिहाद छेडने और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जब तक हमारी सरकार सभी नकल माफियाओं को मिट्टी में नहीं मिला देती तब तक चैन से नहीं बैठेगी।' सीएम धामी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सभी युवाओं से मैं अपील करता हूं कि आपको तय करना होगा कि आपके आंदोलन को कौन चला रहा है। किन लोगों ने इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण कर रहे हैं। हालांकि, इस मामाले की जांच के लिए हमने एसआईटी गठित कर दी है। हम उचित समय पर उचित फैसला लेंगे। हम छात्रों के हित में फैसला लेंगे।'
