logo

ट्रेंडिंग:

BSP में शामिल होंगे आजम खान? जवाब से बढ़ जाएगी अखिलेश यादव की चिंता

जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने पत्रकारों को बसपा में शामिल होने को लेकर अपना रुख जाहिर किया। उन्होंने अखिलेश के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।

Azam Khan । Photo Credit: PTI

आजम खान । Photo Credit: PTI

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान सीतापुर जेल के बाहर हजारों समर्थक जमा हो गए। उनके बेटे अदीब खान भी उनका स्वागत करने के लिए जेल के बाहर मौजूद थे।

 

77 साल के आजम खान को पिछले हफ्ते एमपी-एमएलए कोर्ट ने रोड ब्लॉक करने और पब्लिक प्रॉप्रर्टी को नुकसान पहुंचाने से संबंधित मामले में जमानत दे दी थी। मामला 2008 का छाजलेट पुलिस स्टेशन का है जब पुलिस ने उनकी कार से हूटर हटा दिया था। इसके बाद कथित तौर पर आज़म खान और उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया था और दौरान हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था।

 

यह भी पढ़ेंः जेल से रिहा हुए आजम खान, अखिलेश बोले, 'सरकार बनी तो केस वापस होंगे'

क्या बसपा में शामिल होंगे?

इस दौरान जेल से रिहा होने पर आजम खान से बीएसपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह तो वही लोग बता पाएंगे जो लोग अनुमान लगा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा, 'पांच सालों से मैं जेल में था इस दौरान न किसी से मिलना हुआ और न ही फोन पर किसी से बात हुई, तो इस दौरान सबसे आउट ऑफ टच रहा, बाहर की दुनिया के बारे में कुछ पता ही नहीं है।'

 

 

अखिलेश यादव से बात करने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो जेल से बाहर निकला हूं और जो बात वह कह रहे हैं उसमें मैं क्या कह सकता हूं। बदले की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि बदला वहां होता है जहां पर किसी के साथ बुरा किया हो जबकि मेरी कलम से किसी का बुरा कभी हुआ ही नहीं।

 

दो मामलों में मिली थी जमानत

आजम खान को 18 सितंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्वालिटी बार लैंड ग्रैब मामले में एक जमानत दी थी। इस मामले में रामपुर के सिविल लाइन्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद खान ने जमानते के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी थी।

 

यह भी पढ़ेंः न रैली होगी, न गाड़ी पर लगेगा स्टीकर; UP में जाति पर क्या आदेश आया?

 

ऐसे ही 10 सितंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर के डूंगरपुर कॉलोनी से लोगों को खाली करवाने संबंधी मामले में भी हाई कोर्ट ने जमानत दी थी। पिछले कई सालों में आजम खान के ऊपर 16 मामले दर्ज किए गए थे.




शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap