उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक 19 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 23 पुरुषों ने उसे सात दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता 29 मार्च को अपने घर से लापता हो गई थी और लगभग 7 दिन बाद अपने घर लौटी। उसने अपने परिवार को घटना की सूचना दी जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के पर FIR दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 70(1) (सामूहिक दुष्कर्म), 74 (शील भंग), 123 (जहर या हानिकारक पदार्थ देना), 126(2) (आवागमन में बाधा डालना), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए और टीमें लगी हुई हैं।
यह भी पढे़ं: वक्फ एक्ट पर JK असेंबली में हंगामा, NC विधायकों ने कानून की कॉपी फाड़ी
29 मार्च से 4 अप्रैल तक पीड़िता के साथ क्या-क्या हुआ?
लालपुर पांडेपुर में रहने वाली पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 29 मार्च को अपने काम पर निकली थी और लगभग 7 दिनों बाद 4 अप्रैल को घर लौटी। मां ने बताया कि जब उसकी बेटी 29 मार्च को घर लौट रही थी तो रास्ते में उसका एक दोस्त मिल गया जो उसे बहलाकर एक कैफे ले गया। बाद में होटल में उसका दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। 30 मार्च को जब बेटी घर आने लगी तो आरोपी के दोस्तों ने उसे होटल में ही रोक लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया।
मां ने बताया कि बेटी का मोबाइल भी आरोपियों के पास था जिसके कारण वह किसी को भी फोन नहीं कर पा रही थी। पूरे दिन बेटी को उसी होटल में रखा और अगले दिन आरोपियों ने अपने कई और दोस्तों को होटल बुला लिया। सभी आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ सुंघाया और गाड़ी में बिठाकर मलदहिया के एक कांटिनेंटल कैफे ले गए और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन तक बेटी का अलग-अलग जगहों पर 23 लोगों ने दुष्कर्म किया। ये लोग पीड़िता को शहर से बहुत दूर ले गए थे और उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए। लगाताकर धमकी दी गई कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। 3 अप्रैल को एक आरोपी ने पीड़िता को एक कार में बिठा दिया जहां उसके साथ चलती कार में 5-6 लड़कों ने दुष्कर्म किया। फिर उसे सड़क पर फेंक दिया। बेटी बदहवास हालत में घर पहुंची और अपनी पूरी आपबीती सुनाई।
यह भी पढ़ें: 3 देश, चिकन नेक और एयरफील्ड, युनुस के चीन प्लान की पूरी कहानी
स्पा सेंटर में करती थी काम, पुलिस ने लगाई 3 टीम
मां ने बताया कि जब बेटी 2-3 दिन घर नहीं लौटी तो उसके दोस्तों से पूछताछ की। एक-दो दोस्तों ने बताया कि वह किसी के साथ घूमने निकली थी। माता-पिता ने बताया कि बेटी स्पा सेंटर में काम करती थी तो होटल वाले उसे 2 से 3 दिनों के लिए कहीं न कहीं भेज देते थे। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए है। इसमें साजिद, हुकुलगंज निवासी आयुष सिंह और दानिश खां, मलदहिया निवासी अनमोल, सिगरा निवासी इमरान समेत एक अन्य शामिल है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 7 दिन पीड़िता को कहां-कहां रखा, लड़की गायब कैसे हुई और कितने लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया? इन सभी की पूछताछ की जा रही है।