हरियाणा में पिछले कई दिनों से लॉबिंग चल रही थी। सीएम नायब सिंह सैनी अजय सिंघल को डीजीपी बनवाना चाह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे के दौरान इस पर चर्चा हुई। उसी वक्त ही अजय सिंघल के नाम को हरी झंडी मिल गई थी। बस औपचारिक एलान बाकी था। अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से मिले पैनल के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त कर दिया गया है।

 

हरियाणा सरकार को यूपीएससी से तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम मिले थे। इनमें शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल और आलोक मित्तल का नाम वरिष्ठता के क्रम में सबसे आगे थे। बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल के नाम पर मुहर लगा दी। नियुक्ति आदेश के मुताबिक अजय सिंघल को कम से कम दो साल के लिए डीजीपी लगाया गया है। हाालंकि अक्टूबर 2028 में उनकी सेवानिवृत्ति है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: '14-15 घंटे काम, सैलरी बहुत कम', हड़ताल कर रहे गिग वर्कर्स की दिक्कतें क्या हैं?


ओपी सिंह के रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा में डीजीपी का पद खाली हो रहा था। अब नए साल से पहले सरकार ने प्रदेश को नया डीजीपी दे दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा के नाम से जारी डीजीपी की नियुक्ति का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बता दें कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर से समाप्त हो गया है।

 

यह भी पढ़ें:  'क्या देश व्हाट्सएप से चलेगा', चुनाव आयोग पर क्यों भड़के अभिषेक बनर्जी?

कौन हैं हरियाणा के नए डीजीपी?

आईपीएस अजय सिंघल मौजूदा समय में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक थे। वे जेल महानिदेशक के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं। पुलिसिंग के लंबे अनुभव के अलावा अजय सिंघल की गिनती तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। उनके पास हरियाणा पुलिस की विशेष यूनिट, खुफिया और जिला पुलिसिंग में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। हरियाणा पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक अजय सिंघल का जन्म 15 अक्टूबर 1968 को हुआ है। उनका ताल्लुक हरियाणा के रेवाड़ी जिले से है। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक अजय सिंघल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की है।