भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य सरकारों को घेरने वाली कांग्रेस, खुद बुलडोजर मॉडल अपना रही है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार ड्रग्स से जुड़े अपराधों में सख्त कार्रवाई कर रही है। सरकार ड्रग पेडलर्स के घरों को बुलडोजर से गिराने जैसे कड़े कदम उठाने को तैयार है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में एमएलसी के. अब्दुल जब्बार के सवाल के जवाब में गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कई विदेशी नागरिक ड्रग तस्करी में शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है।  

जी परमेश्वर ने कहा कि अफ्रीकी देशों से आने वाले कई अपराधी, ड्रग्स तस्करी और बिक्री में पकड़े गए हैं। सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। किराए के घर देने वाले मकान मालिकों को भी चिह्नित किया है। अगर दोषी पाए गए तो किराए के घरों को भी गिराने के लिए सरकार तैयार है। 

यह भी पढ़ें: देश के टॉप 10 थानों में आया नाम, वहीं के पुलिसवालों ने मासूम को फंसा दिया

ड्रग से परेशान कर्नाटक

कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा है कि बीते 2 साल में करीब 300 विदेशी नागरिकों को ड्रग पेडलिंग के लिए गिरफ्तार कर निर्वासित किया गया है। दुनिया भर में नारकोटिक्स का उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। बिक्री करने वालों के लिए यह बहुत मुनाफे का कारोबार बन गया है। अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बड़े मुनाफे के लिए काम कर रहे हैं। ये नेटवर्क लगभग सभी देशों में सक्रिय हैं, इसलिए ड्रग्स की समस्या वैश्विक हो गई है। 

ड्रग तस्करों के घर पर चलेगा बुलडोजर

जी परमेश्वर का कहना है कि कई विदेशी नागरिक इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। कुछ पकड़े गए विदेशी खुश होते हैं क्योंकि इससे वे भारत में रह जाते हैं। अब कर्नाटक सरकार उन्हें निर्वासित कर रही है लेकिन दूतावासों की वजह से प्रक्रिया लंबी है। पुलिस अधिकारी अगर कार्टेल से जुड़े पाए गए तो उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा और केस चलाया जाएगा। ड्रग तस्करों के घरों को गिराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में बढ़ाई SIR की टाइमलाइन, आयोग का बड़ा फैसला

कर्नाटक में ड्रग तस्करी का हाल क्या है?

कर्नाटक के गृह विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में ड्रग तस्करी की समस्या कितनी गहरी है। साल 2024 में ही ड्रग से जुड़े 4,168 मामले दर्ज किए गए हैं। 1833 मामलों में ड्रग तस्करों को सजा हुई है। 

2025 में ड्रग से 5,747 केस दर्ज 

साल 2025 में 15 नवंबर तक 5,747 केस दर्ज हो चुके हैं, वहीं  1,079 मामलों में सजा हो चुकी है। बेंगलुरु सिटी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते तक 1,078 ड्रग्स अपराध दर्ज हुए। इनमें 1,543 गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें 52 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 

160 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग बरामद 

पुलिस ने 1,446.75 किलो ड्रग्स जब्त किए गए, जिनकी कीमत 160 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनाई गई है। यह देश की पहली ऐसी समर्पित टास्क फोर्स है, जो सभी जिलों का दौरा कर रही है।