चुनाव आयोग ने गुरुवार को छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के लिए टाइमलाइन बढ़ा दी है। जिन राज्यों में SIR हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात आदि राज्यों में यह प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग ने समयसीमा बढ़ाने का फैसला इन सभी राज्यों के चुनाव अधिकारियों से प्राप्त हो रहे आवेदनों की संख्या और तकनीकी/प्रशासनिक वजहों को देखते हुए लिया है।
यह भी पढ़ें: 'संसद में ई-सिगरेट पीते हैं TMC सांसद', अनुराग ठाकुर के आरोप पर हंगामा
बता दें कि राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव आयोग से यह समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। एक बयान के मुताबिक, चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और उत्तर प्रदेश में एसआईआर के लिए अपडेटेड कार्यक्रम जारी किया।
यह भी पढ़ें: परेशानी झेलने वाले ग्राहकों को 10 हजार का वाउचर देगा इंडिगो, 1 साल तक वैलिडिटी
समयसीमा गुरुवार को खत्म होनी थी
इन छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए SIR की समयसीमा गुरुवार को खत्म होनी थी। वहीं, नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 16 दिसंबर को जारी किया जाना था। बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु और गुजरात के लिए एसआईआर प्रक्रिया की अवधि 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 19 दिसंबर को पब्लिश किया जाएगा।
18 दिसंबर तक बढ़ी समयसीमा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए ये समयसीमा 18 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 23 दिसंबर को पब्लिश किया जाएगा। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के लिए एसआईआर की समयसीमा 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 31 दिसंबर को पब्लिश किया जाएगा।
चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एसआईआर गुरुवार को समाप्त हो जाएगी और वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 16 दिसंबर को पब्लिश किया जाएगा। वहीं, केरल के लिए कार्यक्रम में पहले बदलाव किया गया था। राज्य में एसआईआर 18 दिसंबर को समाप्त होगी और वोटर लिस्ट का ट्राफ्ट 23 दिसंबर को पब्लिश किया जाएगा।