चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन परिसर से एक हत्या की घटना सामने आई है। शनिवार 29 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर कुछ लोगों ने पार्क के टॉयलेट से एक महिला की चीखने की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही लोग एंट्रेंस पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ टॉयलेट के अंदर पहुंचे, जहां लोग महिला का गला कटा हुआ पाया। मृतका की पहचान दीक्षा ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है। रोज गार्डन में टॉयलेट वाली जगह को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां आमतौर पर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अधिक आते-जाते हैं।
महिला की चीखें सुनकर आने-जाने वालों ने अंदर देखने को कहा। उसने महिला को फर्श पर बेहोश पाया। उसकी गर्दन पर चाकू से चोट का निशान था। पुलिस ने कहा कि घायल महिला अभी भी हल्की सांस ले रही थी, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस महिला को सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- BMW की रफ्तार का कहर! फुटपाथ पर सोए तीन लोगों को कुचला, 1 की मौके पर ही मौत
मृतका की पहचान
मृतका के पास से कई डॉक्यूमेंट्स मिले हैं जिसमें बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से जुड़ा एक एप्लीकेशन फॉर्म भी शामिल था। चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीक्षा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली थी। बाद में जांच में पता चला कि वह लगभग एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी। उसका एक तीन साल का बेटा है। वह पिछले करीब 4 महीनों से मोहाली के फेज 11 में पेइंग गेस्ट के तौर पर रही थी। वह चंडीगढ़ के फेज 2 के इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्राइवेट मीडिया और OTT कंपनी, चौपाल टीवी में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी।
एंग्जायटी समेत कई और समस्याएं
पुलिस को जांच में पता चला है कि वह एंग्जायटी और दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से एक हफ्ते से ज्यादा समय से मेडिकल लीव पर थी। इसी हफ्ते की शुरुआत में, वह अपने जीजा के साथ हरियाणा के पड़ोसी शहर पंचकूला के एक हॉस्पिटल गई थी और उसे एंटी-एंग्जायटी दवा दी गई थी। शनिवार को, छुट्टी से वापस आने के बाद, वह कथित तौर पर दोपहर करीब 2 बजे काम से जल्दी निकल गई। लड़की यह कहकर निकल गई कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कम होने लगा प्रदूषण, AQI में सुधार, बारिश नहीं, अब हवा से है उम्मीद
जांचकर्ताओं ने कहा कि वह वहां से रोज गार्डन गई। पुलिस CCTV फुटेज और उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। शनिवार को टॉयलेट पर तैनात स्टाफ गैरहाजिर था, जिसका मतलब है कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं था।
केस के सिलसिले में जांच कर रही फोरेंसिक टीम को मौके पर एक चार इंच का किचन में इस्तेमाल होने वाला चाकू मिला है। जांच करने वाले अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह मर्डर या सुसाइड। पुलिस को उसके बैग से कुछ एंटी-डिप्रेशन की दवा भी मिली। SSP कंवरदीप कौर ने कहा, 'अभी हमें किसी गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है। हालांकि, हम पर्सनल, हालात और साइकोलॉजिकल वजहों समेत हर मुमकिन एंगल से जांच कर रहे हैं। मौत की सही वजह पता लगाने में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक एनालिसिस बहुत जरूरी होंगे।'
