कर्नाटक के कुंडलहल्ली में AECS ले आउट एरिया में एक होटल से चौथी मंजिल से छलांग लगाने की वजह से 21 साल की एक महिला को गंभीर रूप से चोट आई है। यह घटना गड़बड़ी की एक शिकायत पर पुलिस के आने के बाद हुई। घटना रविवार की है।
इस घटना के बाद पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे हैं, जिससे पुलिस ने इनकार किया है। महिला बीबीए ग्रेजुएट है और कुंडलहल्ली कॉलोनी की रहने वाली है। वह एक प्राइवेट फर्म में काम करती है। महिला को कई जगह पर चोटें आई हैं और उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: SIR में कट गया वोटर लिस्ट से नाम तो ठीक कराने के लिए क्या करें?
क्या बोली पुलिस?
पुलिस का कहना है कि शनिवार को कुछ युवा महिला और पुरुष होटल की चौथी मंजिल के एक कमरे में घुस आए और इसके बाद उन लोगों ने तेज़ म्यूजिक बजाया व शराब पी और पूरी रात पार्टी करते रहे।
इसक बाद रविवार को तड़के वे बालकनी में आ गए और चिल्लाने व शोर मचाने लगे, जिससे होटल में ठहरे हुए अन्य लोगों को दिक्कत हुई। इसकी वजह से होटल के ही एक गेस्ट ने शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पाकर होयसल पुलिस स्टेशन से पुलिस आई और पूछताछ की। पूरी बातचीत को पुलिस के शरीर पर पहने गए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया जो कि एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर है। पुलिस के मुताबिक इसके बाद एक कमरे से मोनिसा आई और जब उसने कैमरा देखा तो बालकनी की तरफ गई और छलांग लगा दी।
लोहे की ग्रिल पर गिरी
छलांग लगाने की वजह से वह पड़ोस की बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल में लगे लोहे के ग्रिल पर गिर गई और गंभीर चोटें आईं। इसके बाद पुलिस की मदद से उसके दोस्तों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे फिर दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाया गया।
महिला के एक दोस्त ने कहा कि पुलिन ने रिश्वत की मांग की जिसकी वजह से महिला ने इस तरह का कदम उठाया। महिला के दोस्त ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने कमरे में घुसने की कोशिश की और बातचीत को कैमरे में रिकॉर्ड करने लगी। उनके मुताबिक बाद में पुलिस ने रिश्वत की मांग की।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने पर वीडियोग्राफी किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बॉडी-कैमरा फुटेज से आरोपों को वेरिफाई किया जाएगा और अगर कुछ भी गलत पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: शराब, मांस पर रोक, पंजाब के 3 शहरों को 'पवित्र' घोषित करने से और क्या बदलेगा?
इस बीच महिला के पिता ने होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि होटल की अनदेखी की वजह से ऐसी घटना हुई क्योंकि बालकनी में सुरक्षा का पूरा ध्यान नहीं रखा गया था। साथ ही उन्होंने महिला के दोस्त, होटल स्टाफ और पुलिस जवानों के ऊपर भी संदेह जताया है। बीएनएस की धारा 125(बी) के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
