हरियाणा के फरीदाबाद में 25 साल की विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर चलती वैन में सामूहिक बलात्कार की हुई घटना के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात उस समय घटी जब दो आरोपियों ने किसी सवारी का इंतजार कर रही महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की।
महिला का इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अभी बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी उत्तर प्रदेश का है और दूसरा आरोपी मध्य प्रदेश का मूल निवासी है। हालांकि, वर्तमान में दोनों फरीदाबाद में रह रहे हैं। पीड़ित महिला की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ससुराल से कलह के कारण वह अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी। शिकायत के मुताबिक महिला सोमवार शाम को सेक्टर 23 स्थित अपनी दोस्त के घर गई थी और देर रात लौटते समय आरोपियों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की।
पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर हुई। महिला को करीब तीन घंटे तक वैन में बंधक बनाकर रखा गया था। उस दौरान घना कोहरा था और सड़कें सुनसान थीं, इसलिए उसकी मदद की गुहार किसी ने नहीं सुनी। महिला के परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः कमर में लगी थी लोडेड पिस्टल, सोफे से उठते ही चली गोली और चली गई NRI की जान
मां से झगड़ा करके गई थी
शिकायत के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 8:30 बजे महिला घर में मां से झगड़े के बाद घर से निकली थी। उसने अपनी बहन को फोन करके बताया कि वह दोस्त के घर जा रही है और दो-तीन घंटे में लौट आएगी। लेकिन वहां से लौटने में देर हो गई और जब वह लौटी तो रात करीब 12 बजे चुके थे। चूंकि उसे कोई सवारी नहीं मिल रही थी, इसलिए उसने एक वैन में लिफ्ट ले ली। उस वैन में दो आदमी थे।
बारी-बारी किया दुष्कर्म
उन्होंने महिला को घर छोड़ने के बजाय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ओर ले गए। हनुमान मंदिर से आगे ले जाकर कथित तौर पर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला चिल्लाती रही, लेकिन कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण सड़क पर कोई नहीं था।
यह भी पढ़ेंः 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर पर भड़का चीन, ग्लोबल टाइम्स ने लिखा लेख
धक्का देकर बाहर फेंका
मंगलवार सुबह करीब 3 बजे आरोपियों ने एसजीएम नगर के राजा चौक में मुल्ला होटल के पास चलती वैन से उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया। महिला ने किसी तरह अपनी बहन से संपर्क किया। बहन उसे अस्पताल ले गई। पहले उसे दिल्ली के अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिवार ने फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
