अमेरिका में टीवी और स्ट्रीमिंग के ताजा आंकड़े सामने आए हैं। रेटिंग एजेंसी नील्सन के अनुसार, गूगल की कंपनी यूट्यूब एक बार फिर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है। नवंबर महीने में यूट्यूब ने कुल टीवी देखने के समय का करीब 13% हिस्सा लिया, जबकि नेटफ्लिक्स का हिस्सा सिर्फ 8% रहा। यानी यूट्यूब नेटफ्लिक्स से काफी आगे है।

 

दरअसल, यूट्यूब कई सालों से स्ट्रीमिंग की दुनिया में राज कर रहा है। अमेरिका में यह नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ और बाकी सभी ऐप्स से ज्यादा देखा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, पॉडकास्ट सुनने का भी ज्यादातर समय यूट्यूब पर होता है। एक रिसर्च कंपनी एडिसन के मुताबिक, यूट्यूब पॉडकास्ट सुनने में स्पॉटिफाई और एपल से काफी आगे है। अक्टूबर में यूट्यूब पर टीवी स्क्रीन पर वीडियो पॉडकास्ट देखने के 700 मिलियन घंटे पूरे हुए, जो पिछले साल से 75% ज्यादा है।

 

यह भी पढ़ें- '110 हिंदू और 90 मुसलमान उतारेंगे', हुमायूं कबीर ने बताया अपना चुनावी प्लान

यूट्यूब बना चुनौती

यूट्यूब की यह बढ़ती ताकत स्ट्रीमिंग कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। मनोरंजन इंडस्ट्री के बड़े लोग अरबों डॉलर खर्च करके नई फिल्में और शो बनाते हैं, ताकि लोग सब्सक्रिप्शन लें और देखें। लेकिन यूट्यूब मुफ्त में इतना कुछ दे रहा है कि लोग उसी पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। ध्यान दें, ये आंकड़े सिर्फ यूट्यूब ऐप के हैं, यूट्यूब टीवी (जो केबल चैनल दिखाता है) के नहीं हैं।

 

यूट्यूब अब ट्रेडिशनल टीवी की दुनिया में भी घुस रहा है। इसका सबूत यह है कि 2029 से ऑस्कर अवॉर्ड्स का एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर होगा, जो पहले 1970 से एबीसी चैनल पर आता था।

नेटफ्लिक्स बिजनेस बढ़ाने को बेताब

इसी बीच, हॉलीवुड में एक बड़ा सौदा हो रहा है। नेटफ्लिक्स वॉर्नर ब्रदर्स (जो वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी का हिस्सा है) को खरीदने जा रहा है। यह हॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है, जिसकी कीमत करीब 83 अरब डॉलर है। इसमें वॉर्नर ब्रदर्स की फिल्म स्टूडियो, एचबीओ और एचबीओ मैक्स शामिल हैं। नेटफ्लिक्स का कहना है कि यूट्यूब की ताकत ही वजह है कि वे वॉर्नर ब्रदर्स खरीदना चाहते हैं, ताकि ज्यादा मजबूत हो सकें।

 

नेटफ्लिक्स के को-सीईओ ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कहा कि वॉर्नर ब्रदर्स खरीदने के बाद भी उनका अमेरिका में टीवी देखने का हिस्सा सिर्फ 8% से 9% हो जाएगा, जो यूट्यूब के 13% से काफी कम है। अगर पैरामाउंट और वॉर्नर ब्रदर्स साथ आते तो उनका हिस्सा 14% होता। पैरामाउंट स्काइडांस ने इस सौदे को रोकने की कोशिश की और अपना अलग ऑफर दिया, लेकिन वॉर्नर ब्रदर्स का बोर्ड नेटफ्लिक्स के साथ ही जाना चाहता है।

 

यह भी पढ़ें: 'हम सुरक्षित नहीं हैं', कुलदीप सेंगर की सजा पर रोक पर बोली उन्नाव केस की पीड़िता

 

यह सौदा अभी रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार कर रहा है, लेकिन नेटफ्लिक्स को यकीन है कि यूट्यूब जैसा बड़ा प्लेयर होने से यह पास हो जाएगा। कुल मिलाकर, स्ट्रीमिंग की लड़ाई में यूट्यूब सबसे आगे बना हुआ है और बाकी कंपनियां उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।