सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी ऐसी ही एक योजना है जिसके तहत सरकार किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपये की मदद करती है। यह स्कीम 24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी। पीएम किसान योजना में पात्र किसानों को 4 महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। यह किस्त देशभर के किसानों के लिए बड़ी राहत होती है। अब किसानों की निगाहें 20वीं किस्त पर टिकी हैं, जिसकी उम्मीद जून महीने में की जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम-किसान योजना क्या है? किसानों के खाते में 20वीं किस्त कबतक आएगी और आप अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक करें?
यह भी पढ़ें- PMVVY क्या है, कितना जमा करें, कब निकालें, सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
पीएम किसान लाभार्थियों को उनकी 20वीं किस्त कब मिलेगी?
इस योजना के तहत सरकार हर साल तीन बार किसानों को आर्थिक मदद देती है - अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच। पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जून के किसी भी हफ्ते में किसानों के खाते में आ सकती है। हालांकि, अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। केंद्र सरकार इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस रिलीज के जरिए देती है।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपये की मदद देती है। यह रकम तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। इसका मकसद किसानों को खेती-किसानी के खर्च में थोड़ी राहत देना है। लेकिन ये मदद सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलती है जिनकी जानकारी पूरी और सही होती है।
पीएम किसान योजना की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.inपर जाएं।
- दाहिनी तरफ ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें।
- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
- ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
अब आपकी पंचायत के पात्र किसानों की सूची दिखाई देगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा लाभ
अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त आपके खाते में समय पर आए, तो ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है। ई-केवाईसी आप दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला OTP बेस्ड eKYC- PM Kisan पोर्टल पर और दूसरा बायोमैट्रिक eKYC- नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर। चलिए हम आपको बताते हैं कि पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी कैसे करें?
यह भी पढ़ें- अब घर बैठे भी ले सकते हैं पानी का नया कनेक्शन, यहां समझिए पूरा प्रोसेस
पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं और होमपेज के दाहिने तरफ ‘eKYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें।
- ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और OTP दर्ज कर सब्मिट कर दें।
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए कैसे करें अप्लाई?
अगर आप अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं तो फटाफट अप्लाई करके आप भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।
- पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद 'फार्मर कॉर्नर' पर क्लिक करना होगा।
- फिर 'New Farmer Registration' पर क्लिक करना होगा। यहां आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा भरना होगा।
- इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें और 'हां' पर क्लिक करें।
- फिर पीएम-किसान आवेदन पत्र को पूरा करें। जानकारी सेव करें और इसका प्रिंटआउट भी रख सकते हैं।