गर्मी का मौसम आ गया है और गर्मी में हर किसी की पहली जरूरत पानी होती है। सबसे ज्यादा पानी की खपत भी गर्मी में ही होती है। अगर हम मूलभूत सुविधआओं की बात करें तो पानी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में अब पानी की अपूर्ति के लिए आप आसानी से पानी का कनेक्शन ले सकते हैं।
पहले पानी का कनेक्शन लेने के लिए धारकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था और इसके लिए कई तरह के डाक्यूमेंट की भी जरूरत होती थी। लेकिन अब पानी का कनेक्शन लेना काफी ज्यादा आसान हो गया है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप आसानी से कैसे पानी का नया कनेक्शन ले सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन डाक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गाड़ियों पर लगने वाला कलर कोडेड स्टीकर कैसे मिलेगा?
पानी कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज़
बता दें कि पानी का कनेक्शन लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की जरूरत होती है।
▪️ पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
▪️ मकान के कागज़ (रजिस्ट्री या रेंट एग्रीमेंट)
▪️ पासपोर्ट साइज फोटो
▪️ निवास प्रमाण पत्र
▪️ NOC (No Objection Certificate) – यदि किरायेदार हैं
▪️ प्लॉट या मकान का नक्शा – कुछ जगहों पर अनिवार्य
ऑनलाइन नया पानी का कनेक्शन कैसे लें?
बता दें कि पानी का कनेक्शन लेने के लिए हर राज्य का अलग-अलग विभाग होता है। जैसे- अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो दिल्ली में पानी सप्लाई की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की होती है। वहीं अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो यहां पर पानी सप्लाई की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश जल निगम की होती है।
उदाहरण के तौर पर हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे पानी का नया कनेक्शन ले सकते हैं। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और अपने नए घर, दुकान या प्लॉट के लिए नया पानी कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
यह भी पढ़ें- डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्यों होता है जरूरी और इसे कैसे बनवाएं? समझिए
STEP 1: सबसे पहले आपको दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://djb.gov.in/ पर जाना होगा।
STEP 2: वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद Apply for new connection पर क्लिक करना होगा।
STEP 3: अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो Register करें। या फिर पहले से अकाउंट है तो Login करें।
STEP 4: इसके बाद आपको एक ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियों को भरना होगा।
STEP 5: फिर आपको जरूरी डाक्यूमेंट अफलोड करने होंगे। जैसे- आधार कार्ड / पहचान पत्र, प्रॉपर्टी के कागजात, NOC (अगर किरायेदार हैं), पासपोर्ट साइज फोटो, प्लॉट/फ्लैट का नक्शा (अगर मांगा जाए)।
STEP 6: सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आपको एक प्रोसेसिंग फीस + सिक्योरिटी डिपॉजिट ऑनलाइन जमा करनी होती है। आप पेमेंट डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI के जरिए भी कर सकते हैं।
STEP 7: भुगतान करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको एक Application ID / Reference Number मिलेगा, जिसे संभालकर रखें।
कितने दिनों में मिल जाता है नया पानी कनेक्शन?
नया पानी कनेक्शन मिलने का समय आपके क्षेत्र, डाक्यूमेंट्स की पूर्ति, और विभागीय प्रक्रिया पर निर्भर करता है। जब आपका सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाई हो जाता है तो कुछ दिनों में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) का अधिकारी आपके स्थान पर निरीक्षण करता है। अगर सब कुछ सही पाया गया तो कनेक्शन की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाती है। सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद लगभग 7 से 15 वर्किंग डे में पानी का कनेक्शन मिल जाता है।