एयर इंडिया की उड़ानों से जुड़े लगातार सामने आ रहे सुरक्षा मामलों ने देश और विदेश की विमानन एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां एयर इंडिया के एक कैप्टन पर ड्यूटी पर आने से पहले शराब के नशे में होने का गंभीर आरोप लगा है। कनाडा की विमानन नियामक संस्था ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इस घटना को नियमों का बड़ा उल्लंघन बताते हुए एयर इंडिया से जवाब और सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है।

 

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब पहले से ही भारत की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) एयर इंडिया की कुछ उड़ानों में तकनीकी खामियों, क्रू के फैसलों और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। एक ओर कनाडा में पायलट की कथित लापरवाही, तो दूसरी ओर भारत में उड़ानों के संचालन में गंभीर सुरक्षा चूक के आरोप, एयर इंडिया की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'कहां के हो? मशीन तो बांग्लादेश बता रही है...', वायरल हो गया UP पुलिस का वीडियो

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने मांगा एयर इंडिया से जवाब

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने 24 दिसंबर 2025 को एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि यह घटना 23 दिसंबर 2025 को हुई। यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट AI-186 से जुड़ा है, जो वैंकूवर (कनाडा) से वियना (ऑस्ट्रिया) जा रही थी।

 

RCMP के अनुसार, इस फ्लाइट के कैप्टन सौरभ कुमार 23 दिसंबर को वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शराब के प्रभाव में ड्यूटी पर पहुंचे थे और उड़ान के लिए फिट नहीं थे।अधिकारियों ने कैप्टन को विमान से उतरने के लिए कहा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर RCMP ने उनका दो बार ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया। दोनों ही टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई।

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि यह घटना कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस (CARs) का गंभीर उल्लंघन है। इसमें नियम CARs 602.02 और 602.03 के साथ-साथ एयर इंडिया के फॉरेन एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (FAOC) की शर्तों का भी उल्लंघन हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: वायरल हो गया ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने वाले का वीडियो, पकड़ ले गई पुलिस

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी

कनाडाई विमानन प्राधिकरण ने साफ किया है कि इस मामले में RCMP और ट्रांसपोर्ट कनाडा (TCCA) दोनों की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही, एयर इंडिया से कहा गया है कि वह इस घटना को लेकर सुधारात्मक कदम उठाए।

 

एयर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि वह 26 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपे, जिसमें जांच के निष्कर्ष और उठाए गए कदमों की जानकारी हो।

इससे पहले भी दी जा चुकी है चेतावनी

इससे एक दिन पहले भारत की विमानन नियामक संस्था डीजीसीए (DGCA) ने भी एयर इंडिया के एक पायलट को कार बताओ नोटिस जारी किया था। यह नोटिस फ्लाइट AI-358 और AI-357 से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर दिया गया था।

 

DGCA ने कहा कि इन उड़ानों के दौरान विमान भेजने की प्रक्रिया, मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (MEL) के पालन और फ्लाइट क्रू के फैसलों में गंभीर लापरवाही देखी गई। नोटिस में यह भी बताया गया कि पायलट ने बार-बार तकनीकी खराबियों और सिस्टम में गिरावट के बावजूद विमान को उड़ान के लिए स्वीकार किया।

 

DGCA के अनुसार, फ्लाइट AI-358 में विमान के एक दरवाजे के पास धुएं जैसी गंध की शिकायत भी सामने आई थी। इन सभी बातों को गंभीर मानते हुए एयर इंडिया से जवाब मांगा गया है।