गुजरात के वडोदरा शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों के बीच खुलेआम पेशाब करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति नशे की हालत में था। वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्रोहिबिशन एक्ट और मोटर व्हीकल्स एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान गणेश सोनावणे के रूप में हुई है। गौरेवा पुलिस ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किए गए इस वीडियो के आधार पर उसे हिरासत में लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीक आवर्स के दौरान आरोपी अपनी बाइक से उतरकर ट्रैफिक सिग्नल के बीच सड़क पर सभी के सामने पेशाब करता है।
यह भी पढ़ें- 'शब्द गलत निकल गए...', पत्रकार से बदसलूकी पर कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की। इसके बाद गणेश को लक्ष्मीपुरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, वह नशे की हालत में पाया गया। उसके खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट और मोटर व्हीकल्स एक्ट 1988 की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं शराब या नशीले पदार्थों के प्रभाव में गाड़ी चलाने को अपराध मानती हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
गोरवा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर के एन लाठिया ने कहा, 'शहर की पुलिस नए साल के मौके पर हफ्ते भर कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसे आदमी का वीडियो मिला जिसने ट्रैफिक सिग्नल पर सबके सामने पेशाब किया।'
यह भी पढ़ें- खड़े-खड़े ही खुद पर पेशाब कर ले रहे लोग, न्यूयॉर्क में नए साल का ये कैसा जश्न?
आगे उन्होंने बताया, 'सीनियर अधिकारियों के निर्देशानुसार, पुलिस सब-इंस्पेक्टर एम आर गंगानी के नेतृत्व में गोरवा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने, उस आदमी को शर्मनाक हरकत करते हुए देखे जाने के कुछ ही घंटों के भीतर ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी का पता लगा लिया। उस पर प्रोहिबिशन एक्ट और मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।'
वीडियो में दिखता है कि जब लोग उसके इस व्यवहार का विरोध करते हैं और उस पर टिप्पणी करते हैं। उसके बाद वह व्यक्ति बिना कोई प्रतिक्रिया दिए अपनी बाइक पर बैठता है और वहां से चला जाता है।