सोशल मीडिया के दौर में आजकल लोग रील बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कहीं ट्रैफिक लाइट पर स्टंटबाजी करना तो कभी चलती बस को रोककर बीच सड़क में रील बनाना। इस तरह के कई मामले आए दिन सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है। एक युवक 282 फुट ऊंचे जिंदल टावर पर चढ़कर स्टंटबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। इस स्टंटबाजी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस तरह की जानलेवा हरकत पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिंदल टावर पर चढ़कर स्टंटबाजी करने वाला युवक राजस्थान का है और उसका नाम मोनू बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनू कभी सिर के बल उल्टा खड़ा हो रहा है तो कभी उल्टा लटक रहा है। बिना सुरक्षा के इते ऊंचे टावर पर चढ़कर जानलेवा स्टंट करने का यह वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: बहन को भेजा ATM का पासवर्ड फिर पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर कर ली आत्महत्या
वीडियो वायरल
वीडियो में युवक जानलेवा स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। युवक जिंदल टावर की सिक्योरिटी बाउंड्री के बाहर बिना किसी सुरक्षा के पहुंच जाता है। वह तीनों बोतलों को रखकर पहले सिर के बल खड़ा होकर स्टंट करता है। इसके बाद उसने हाथों के सहारे लटक कर अपने पैरों को सिर के ऊपर से निकाल रहा है। इसके बाद वह टावर के बाहर पैर फंसाकर उल्टा लटकता हुआ नजर आ रहा है।
पुलिस आई तो मांगने लगा माफी
युवक जब स्टंट कर रहा था तो टावर के सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद युवक की एक और वीडियो सामने आई जिसमें वह अपनी गलती मान रहा है और कह रहा है कि आज के बाद मैं ऐसा नहीं करूंगा। पुलिस ने माफी मंगवाकर आरोपी युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
क्या बोले लोग?
जिंदल टावर ओपी जिंदल की याद में बनाया गया है और शाम के समय इस टावर से शहर का बढ़िया नजारा दिखता है। हर शाम कुछ घंटे के लिए यहां लोग जा सकते हैं। इन्हीं लोगों में मोनू भी शामिल था। मोनू की वीडियो देखने के बाद लोग उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एक व्यक्ति ने लिखा,'इतना जान जोखिम मे डालने से क्या ही मतलब है। इनकी पुलिस परेड होनी चाहिए और जितने भी वीडियो बना रहे उनकी भी ,इसको मना करने और वहां से हटाने के बजाए वीडियो बना रहे हद है।'

एक महिला ने सोशल मीडिया रील के लिए इस तरह की हरकतों को जिक्र करते हुए लिखा, 'इसके दो कारण हैं, एक तो यह कि एक बार जब आपके अकाउंट पर थोड़े से फॉलोअर्स आ जाते हैं। लाइक कमेंट आते हैं तो बहुत अच्छा महसूस होता है। यह नशे की तरह हैं। जब रीच कम होती है, तो बुरा लगता है। दूसरा, मुझे नहीं मालूम इसको सोशल मीडिया से कमाई होती है या नहीं लेकिन कुछ लोग पैसे के लिए करते हैं।'
