उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा विधायक सुनील दत्त द्विवेदी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री प्रांजल तिवारी की तकरार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में विधायक सुनील दत्त कथित तौर पर प्रांजल तिवारी से तल्ख लहजे में बात कर रहे हैं।

सुनील दत्त द्विवेदी, ABVP के संगठन मंत्री को कथित तौर पर गालियां दे रहे हैं और देख लेने की धमकी दे रहे हैं। प्रांजल तिवारी के पिता पार्षद हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला भी फूंका है। अब संघ के अनुषांगिक संगठनों में ही तकरार की नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें: 'नहीं करने देंगे जुमे की नमाज', शिमला की संजौली मस्जिद पर क्या है पूरा विवाद?

वायरल ऑडियो में क्या है?

ABVP के संगठन मंत्री प्रांजल तिवारी के पास विधायक सुनील दत्त का फोन आता है। विधायक कहते हैं, 'बहुत बड़े तुम विद्यार्थी परिषद के मंत्री हो गए हो।' प्रांजल जवाब में कहते हैं मैं प्रांजल बोल रहा हूं। वह विधायक को ताऊ जी कहते हैं। विधायक उन्हें पहचानते हैं फिर गाली देने लगते हैं। 

संगठऩ मंत्री कहते हैं कि आप कैसे इस तरह से बात कर सकते हैं। काफी देर तक गाली-गलौज करने के बाद विधायक कहते हैं कि संगठन का सम्मान है लेकिन जब देखो तब पैसा मांगते हो तुम लोग। वह उन्हें ठग बताते हैं इसी पर तकरार बढ़ती है। प्रांजल तिवारी विधायक से कहते हैं कि गलती कर रहे हैं आप। 

यह भी पढ़ें: J-K: मस्जिद-मदरसों में पुलिस का छापा, दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?

क्यों विधायक से नाराज हैं ABVP कार्यकर्ता?

ABVP कार्यकर्ताओं ने विधायक सुनील दत्त के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। स्थानीय स्तर पर किसी बात को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नाराज हैं। ABVP, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से संबद्ध है और बीजेपी की छात्र शाखा है। विरोध प्रदर्शन के बाद, प्रांजल तिवारी को विधायक सुनील दत्त का फोन आया। इस कॉल में विधायक ने कथित तौर पर प्रांजल को अपशब्द कहे और धमकी दी। ऑडियो में विधायक की आवाज सुनाई दे रही है। यही ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बचाव कैसे कर रहे हैं बीजेपी विधायक?

बीजेपी विधायक के खेमे का दावा है कि ऑडियो AI जनरेटेज है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को बदनाम करने के लिए उनके राजनीतिक विरोधियों ने ऐसा किया है। उनका मोहम्मदाबाद इलाके में पुतला दहन किया गया था। दो दिनों के बाद AI तकनीक से ऑडियो तैयार किया, जिसे वायरल किया गया। विधायक खेमे के लोग कह रहे हैं कि बदले की भावना से वीडियो बनाया गया है। उनका कहना है कि सपा के पूर्व विधायक विजय सिंह के लोगों ने यह ऑडियो वायरल किया है। विजय सिंह को आजीवन कारावास की सजा हुई है। 

डिस्क्लेमर: वायरल ऑडियो की पुष्टि खबरगांव नहीं करता है।