उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार चोर एक व्यापारी की दुकान पर जाकर दिन के समय ही तमंचे के दम पर सामान चोरी करते हैं और फिर भागने की कोशिश करते हैं। बदमाशों ने लूट करने के बाद तमंचे लहराते हुए लोगों को डराया और भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आप पास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों को लोगों ने पीटा और दो तमंचो के साथ लूटा हुआ सामान भी जब्त किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाद भागने की कोशिश के दौरान व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाशों ने तमंचे लहराकर दहशत फैलाई। दुकान के बाहर खड़ी बाइक पर उनका एक साथी इंतजार कर रहा था। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जिनके पास से लूटा गया माल और दो तमंचे बरामद हुए हैं। हालांकि, एक बदमाश फरार हो गया है और उसके हाथ में करीब पांच लाख रुपये की नकदी थी। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा, अधमरा करके छोड़ा
मार-मार किया अधमरा
यह घटना बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव का है। लालाराम व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने मारपीट की और सामान लूटा। भागने की कोशिश में वह फंस गए और आस पास मौजूद लोगोंन ने उन्हें घेरकर पिटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में बदमाशों को दुकान से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। दिन दहाड़े भीड़ के बीच बदमाश तमंचे लहराकर लोगों को डरा रहे थे। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होने की कोशिश कर ही रहे थे कि व्यापारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया और दोनों के बीच झड़प होने लगी। इतने में पास खड़े लोगों ने अन्य बदमाशों पर हमला कर दिया। भीड़ ने हिम्मत दिखाते हुए तीन बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
देरी से पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची। व्यापारी लालाराम रस्तोगी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी चार बदमाश दुकान में घुस आए और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से भीड़ ने लूटा गया माल बरामद कर लिया है, जबकि एक बदमाश पांच लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया।
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने दुकान से लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है। व्यापारी ने शिकायत में बताया है कि तीन बदमाश तो पकड़े गए लेकिन एक बदमाश फरार हो गया है और उसके पास करीब पांच लाख रुपये की नकदी थी। पुलिस ने बताया कि वह चौथे आरोपी की तलाश में है। उसे पकड़ने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया जा रहा है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या भारत साइबर फ्रॉड की राजधानी बनता जा रहा है, क्या कहते हैं आंकड़े?

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दिन दहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए। एक व्यक्ति ने लिखा, 'अब कानून व्यवस्था जनता को ही सुधारनी होगी क्योंकि कि पुलिस से तो भरोसा ही उठ चुका है।' एक व्यक्ति ने लिखा कि प्रशासन से ज्यादा जनता एक्टिव हैं सिर्फ मौका नहीं मिलता। कुछ लोगों ने अलग-अलग जगहों पर इसी तरह की घटनाओं का जिक्र कर सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए।
