बेंगलुरु में अमेजन के नए ऑफिस कैंपस की झलक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। एक स्थानीय कंटेंट क्रिएटर के जरिए साझा किए गए वीडियो ने इस भव्य ऑफिस की डिजाइन, सुविधाओं और कामकाजी माहौल को लोगों के सामने ला दिया है। वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अमेजन के इस नए कॉरपोरेट हेडक्वार्टर को लेकर लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई।
बड़े लॉबी एरिया, लाइव म्यूजिक, मल्टी-स्टोरी कैफेटेरिया, हरियाली से भरा वॉकिंग ट्रैक और मार्डन वर्कस्पेस जैसी सुविधाओं ने यह दिखा दिया है कि अमेजन अपने कर्मचारियों के लिए किस तरह का वर्ल्ड-क्लास ऑफिस इनवार्नमेंट तैयार कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ इस ऑफिस की भव्यता की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि इसे भारत के सबसे शानदार कॉर्पोरेट कैंपस में से एक भी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गाड़ी फिसलती रही, लोग कूदते रहे; डलहौजी से आया खौफनाक वीडियो
कहां देखने को मिलेगी यह वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @dinachari_vlogs ने शेयर किया है, जिसे अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं। वीडियो की शुरुआत में वह अमेजन की इमारत को बाहर से दिखाती हैं और फिर रिसेप्शन एरिया में प्रवेश करती हैं। एंट्री पर एक बड़ा और खुला लॉबी नजर आता है, जहां एक लाइव बैंड परफॉर्म करता दिख रहा है, जिससे ऑफिस का माहौल काफी अच्छा दिखाई दे रहा है।
इसके बाद वह अपना एक्सेस कार्ड स्वाइप कर ऑफिस के अंदर जाती हैं और अलग-अलग हिस्सों को दिखाती हैं। वीडियो में एक आधुनिक किचनेट भी दिखाई गई है, जहां बैठने की अच्छी व्यवस्था और स्टाइलिश इंटीरियर है। साथ ही लंबे कॉरिडोर और खुले वर्कस्पेस भी नजर आते हैं, जिन्हें टीमों के काम करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें- भारत आए मेसी ने लगाए 'हर हर महादेव' के नारे, देखें वीडियो
इस ऑफिस की एक खास बात इसकी मल्टी-स्टोरी कैफेटेरिया है, जिसे कंटेंट क्रिएटर ने अच्छे से दिखाया है। कैफेटेरिया काफी बड़ी है, जहां कई फूड काउंटर और तरह-तरह के स्नैक्स उपलब्ध हैं। वीडियो में ऑफिस कैंपस के बाहर का हिस्सा भी दिखाया गया है, जिसमें हरियाली से घिरा वॉकिंग ट्रैक और एम्फीथिएटर जैसी बैठने की जगह शामिल है।
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और ज्यादातर लोग ऑफिस के डिजाइन और सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं।
बेंगलुरु में कहां बना है अमेजन का ऑफिस
गौरतलब है कि अमेजन इंडिया ने हाल ही में बेंगलुरु के नॉर्थ-वेस्ट इलाके से अपना कॉरपोरेट हेडक्वार्टर शिफ्ट कर शहर के एयरपोर्ट के पास नए कैंपस में ट्रांसफर किया है। यह ऑफिस कत्तिगेनहल्ली इलाके में स्थित है और केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 25 मिनट की दूरी पर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने इस 11 मंजिला इमारत को पूरी तरह लीज पर लिया है, जिसमें करीब 6,000 से 7,000 कर्मचारियों के बैठने की क्षमता है। कंपनी ने नॉर्थ बेंगलुरु में 10 लाख वर्ग फुट से ज्यादा ऑफिस स्पेस लिया है, जिसका महीने का किराया लगभग 6.1 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
