देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस दिन मोदी 75 साल के होने जा रहे हैं। 17 सितंबर 1950 को बीजेपी के इस शीर्ष नेता का जन्म हुआ था। पीएम मोदी के बर्थडे के मौके पर उनकी पार्टी बीजेपी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेगी। बीजेपी इस मौके को ग्रैड बनाने की कोशिश करेगी। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर मोदी के जन्मदिन को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसको लेकर देशभर में मशहूर दिल्ली पब्लिक स्कूल चर्चा में आ गया है।

 

दरअसल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के लेटर हेड के नाम से जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए स्कूल अभिभावकों और छात्रों के लिए इस दिन को कृतज्ञता और सम्मान के तौर पर मनाने जा रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल इस दिन विशेष गतिविधियां आयोजित करेगा।

 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के विजन को CM योगी ने दी धार, दूसरे राज्य भी कर रहे UP की नकल

पत्र में क्या है?

स्कूल ने नाम से जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें अभिभावकों से पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक ई-कार्ड, टेम्पलेट जन्मदिन कार्ड बनाने के लिए कहा गया हैइसके अलावा उनसे एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने का भी सुझाव दिया गया हैदिल्ली पब्लिक स्कूल ने पेरेंट्स और छात्रों से कहा है कि 17 सितंबर के उपल्क्षय में पीएम मोदी के द्वारा शुरू की गई किसी एक पहल या सुधार का उल्लेख करें जिससे हमारे देश में महत्वपूर्ण बदलाव लाया हो

 

 

यह भी पढ़ें: 5 साल की शर्त अनिवार्य नहीं, वक्फ ऐक्ट पर SC के फैसले की हर बात

कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

पेरेंट्स और छात्र जो ई-कार्ड, भौतिक कार्ड या वीडियो संदेश बनाएंगे, स्कूल ने उसे अपलोड करने लिए लिंक भी दिया हैदिल्ली पब्लिक स्कूल के इस लेटर की सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई हैंइसपर कांग्रेस सोशल मीडिया की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी प्रतिक्रिया दी हैएक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'अब स्कूल में ये नया नाटक है।'

 

इसके अलावा यूजर्स ने पीएम के 75 साल के होनों पर उनके रिटायरमेंट की बातें की हैंकईयों ने तो वोटर चोरी का भी मुद्दा उठा दिया