ओडिशा के कम से कम 18 छात्र पहलवानों को ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठकर सफर करना पड़ा, क्योंकि उनके टिकट कन्फर्म नहीं थे। ये सभी पहलवान 69वीं नेशनल स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि पहलवान ट्रेन के टॉयलेट के बाहर फर्श पर बैठे हुए हैं। सर्दी बहुत तेज थी, इसलिए वे अपने सामान पर लेटे हुए और कंबल-चादर से ढके हुए थे। कुछ ने अपने बैग को कुर्सी की तरह इस्तेमाल किया, जबकि कुछ थकान से सिर झुकाकर बैठे थे।

 

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर 5 साल में रिलीज हुई 7 फिल्में, 4 फ्लॉप, कार्तिक की फिल्म पर निगाहें

सरकार ने लिया संज्ञान

इस घटना पर ओडिशा के शिक्षा मंत्री नित्यानंद ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया, ‘हमें जानकारी मिली है कि हमारे छात्रों को ट्रेन यात्रा के दौरान टिकट की समस्या के कारण परेशानी हुई। हम इस मामले की जांच करेंगे और जो भी गलती हुई है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।’

 

ओडिशा स्टेट कराटे एसोसिएशन के महासचिव हरि प्रसाद पटनायक ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है। भारत में ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल है। हमें इस सिस्टम को और बेहतर करना होगा।’

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं कृति सेनन के जीजा? छोटी बहन नुपुर इस दिन रचाएंगी शादी

4 के लिए ही सीटें थीं रिजर्व

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 18 पहलवानों में से सिर्फ 4 के लिए ही सीटें आरक्षित थीं। बाकी 14 पहलवानों को जनरल डिब्बे में सफर करना पड़ा। सर्दियों में टॉयलेट के पास की जगह बहुत तंग, गंदी और हवा कम आने वाली होती है। वहां लोग आमतौर पर कोच बदलने के लिए गुजरते हैं, लेकिन इन पहलवानों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस घटना पर नाराजगी जता रहे हैं और सरकार से बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।