चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपनी मां की कीमती ज्वेलरी बेचकर लिप स्टड और इयररिंग खरीद लिया। बेचे गए ज्वेलरी की कीमत लगभग एक मिलियन युआन (लगभग US$140,000) यानी 12,195,426.43 रुपये थी, जिसे लड़की ने महज 60 युआन यानी 8 अमेरिकी डॉलर (600 रुपये) में बेच डाला। 

 

मामला तब सामने आया जब मां वांग नाम को पता चला कि उसकी बेटी ली (Lee) ने घर से कीमती ज्वेलरी चुरा लिया है और उन्हें उनकी कीमत से बहुत कम कीमत पर बेच दिया है। शंघाई मीडिया समूह के अनुसार, इतने भारी नुकसान के बाद मां ने तुरंत पुटुओ पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के तहत वानली पुलिस स्टेशन में मामले की सूचना दी। 

 

ऑनलाइन वायरल हो रहे गहने

जांच से पता चला कि बेटी ने जेब खर्च के लिए कुछ गहने चुराए थे। ऑनलाइन एक ट्रेंडिंग वीडियो में चोरी की गई ज्वेलरी वायरल हो रही है, जिसमें कंगन, हार और अन्य कीमती रत्न शामिल थे। बेटी को नहीं पता था कि मां के गहने इतने महंगे है और उसने उसे अनजाने में कम कीमत पर बेच डाला। बेटी ने यह सारे गहने एक जेड रीसाइक्लिंग शॉप को बेचा था।

 

यह भी पढ़ें: डिपोर्टेशन से पहले डिटेंशन सेंटर में किन हालात में रहते हैं प्रवासी?

मां को वापस दिए गए गहने

रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने CCTV फुटेज की जांच की जिससे उस दुकान का पता चला जहां लड़की ने सभी गहने बेचे थे। पुलिस ने सभी ज्वेलरी बरामद कर लिए है। पुलिस अधिकारी फैन गाओजी ने कहा, 'उस दिन दुकान का मालिक बाहर गया हुआ था, इसलिए हमने उनसे फोन पर संपर्क किया और आगे की जांच के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन आने  को कहा। बता दें कि बरामद सामान को बच्ची की मां वांग को वापस कर दिया गया है।