दूध के दाम बढ़े, ATM शुल्क में इजाफा..आज से बदले 5 नियम
1 मई से यानी आज से कुछ बड़े बदलाव किए गए है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इनमें LPG Cylinder Price से लेकर ATM से जुड़े चेंज शामिल हैं।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: pixabay
आज यानी 1 मई से देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जो बैंकिंग, रेलवे और अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे। एटीएम निकासी शुल्क, रेलवे वेटिंग टिकट, 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया जा गया हैं, जिनका आम आदमी पर सीधा असर पड़ सकता है। इसके अलावा, मई में बैंकों की छुट्टियों की भी आरबीआई ने लिस्ट जारी कर दी है। आइये देखें 1 मई से किन-किन चीजों में बदलाव हुए हैं।
दूध के दाम बढ़ें
मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज यानी गुरुवार, 01 मई से लागू हो गई है। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: विदेश में 'गिफ्ट' के नाम पर पैसे भेजने वाले अमीर परिवारों पर RBI सख्त
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ें
1 मई 2025 से, तेल विपणन कंपनियों (OMCs) जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 से 17 रुपये तक की कटौती की है।
नई कीमतें (1 मई 2025)
दिल्ली: 1,747.50 रुपये (पहले 1,762, यानी 14.50 की कमी)।
मुंबई: 1,699.50 रुपये (पहले 1,714, यानी 14.50 की कमी)।
कोलकाता: 1,866.50 रुपये (पहले 1,881, यानी 14.50 की कमी)।
चेन्नई: 1,911.50 रुपये (पहले 1,926, यानी 14.50 की कमी)।
फरीदकोट (पंजाब): 1,891.50 रुपये (पहले 1,898, यानी 6.50 की कमी; दिसंबर 2024 की तुलना में 17 की कमी)
एटीएम से पैसे निकालने में लगेगा अधिक चार्ज
1 मई से भारतीय रिजर्व बैंक के नए गाइ़डलाइंस के तहत एटीएम निकासी शुल्क बढ़ा दिया है। मुफ्त लेनदेन की सीमा पार करने पर प्रति लेनदेन 23 रुपये तक शुल्क लगेगा, जिसमें GST एकस्ट्रा होगा। पहले 21 रुपये शुल्क लगता था। कैश विदड्रॉल और बैलेंस की जानकारी के लिए सभी शहरों में एटीएम पर 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन्स होगा। वहीं, मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के ATM पर 3 ट्रांजैक्शन्स और नॉन मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के ATM पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स होंगे।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 9 मई से, अन्य बैंकों के एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए 23 रुपये और गैर-वित्तीय के लिए 11 रुपये और GST एकस्ट्रा लगेगा। इंडसइंड बैंक में 1 मई से, गैर-इंडसइंड एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक नकदी निकासी के लिए 23 रुपये प्रति लेनदेन देना होगा। HDFC बैंक में अपने एटीएम पर केवल नकदी निकासी पर शुल्क, गैर-वित्तीय लेनदेन मुफ्त रहेगा।
यह भी पढ़ें: 2 रुपये बढ़ाकर 7 करोड़ की कमाई! मदर डेयरी के दूध की कीमतों का गणित
रेलवे में वेटिंग टिकट नियम
1 मई यानी आज से भारतीय रेलवे में वेटिंग लिस्ट टिकट धारकों को स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। वे केवल जनरल कोच में यात्रा कर सकेंगे। आरक्षण अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है, जिससे टिकट बुकिंग जल्दी करनी होगी। रेलवे किराए, रिफंड प्रक्रिया या अन्य शुल्कों में वृद्धि की संभावना है, हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। इससे यात्रियों को पहले से योजना बनानी होगी और वेटिंग टिकट की सुविधा सीमित हो जाएगी, जिससे जनरल कोच में भीड़ बढ़ सकती है।
क्षेत्री ग्रामीण बैंक
वित्त मंत्रालय की 'वन स्टेट, वन RRB' नीति 1 मई से लागू हो गई है। इसके तहत 11 राज्यों में 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैकों का विलय कर प्रति राज्य एक RRB बनाया जाएगा, जिससे कुल RRB की संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी। इससे प्रभावित होने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल है।
यह भी पढ़ें: Zomato के अंदरूनी हालात पर उठे सवाल, दीपिंदर गोयल ने दी सफाई
12 दिन बैंक बंद
RBI के अनुसार, मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग अवसर पर बंद रहेंगे। इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की अवश्य जांच कर लें।
एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) ब्याज दरों में कमी
कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है लेकिन व्यापक कमी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। ज्यादातर बैंकों ने 1 मई से ऊंची ब्याज दर वाली एफडी को बंद करने का फैसला लिया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap