logo

ट्रेंडिंग:

अक्षय तृतीया पर गोल्ड के शौकीनों को झटका, 1 लाख पहुंची सोने की कीमत

अक्षय तृतीया पर भारत में लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं लेकिन इस साल इस त्योहार पर सोना खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है। सोने की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसकी कीमत 1 लाख पार कर गई है।

Gold

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: PTI

पूरी दुनिया में सोने को एक सेफ इन्वेस्टमेंट माना जाता है लेकिन भारत में सोने का महत्व सेफ इन्वेस्टमेंट से कहीं ज्यादा है। भारत में सोना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। कई त्योहोरों पर सोना खरीदने की मान्यता है। ऐसा ही एक त्योहार अक्षय तृतीया भी है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। साल भर लोग सोना खरीदने के लिए इस खास दिन का इंतजार करते हैं लेकिन इस साल सोना खरीदने के लिए अक्षय तृतीया का इंतजार कर रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है। सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पहली बार सोने की कीमत 1 लाख पार कर गई है। 


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से राष्ट्रपति पद की शपथ ली तब से लगातार सोने की कीमत बढ़ रही है। भारत में सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही सोने की कीमत 1 लाख प्रति 10 ग्राम पार कर गई। खबर लिखे जाने तक 24 कैरेट सोने की कीमत ने 1 लाख 820 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी और इसमें जीएसटी जोड़ दी जाए तो यह कीमत और बढ़ जाएगी। यह अब तक सोने की सबसे ज्यादा कीमत है। शादियों के सीजन और अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से भारत में मिडिल क्लास को तगड़ा झटका लगा है। 

 

यह भी पढ़ें- 'मैं मर्यादा भूल गया था,' अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी

 

इस साल 26 प्रतिशत बढ़ी सोने की कीमत


सोने की कीमत अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर है। सिर्फ एक दिन में ही सोने की कीमत में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कल 21 अप्रैल को MCX पर 24 कैरेट सोने का दाम 98,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था। कल से लेकर अब तक MCX पर सोने के भाव में लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत  20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है। जिसका मतलब हुआ कि सोने की कीमत 26 प्रतिशत बढ़ी है। 

 

अक्षय तृतीया से पहले बढ़ी कीमत 


अक्षय तृतीया को सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। इस त्योहार से पहले सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जो प्रति 10 ग्राम 1 लाख रुपये के ऐतिहासिक स्तर को छू गई हैं। सोने की कीमतें बढ़ने से अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है। कीमतों के बढ़ने से व्यापारी भी परेशान हैं। व्यापारियों कहना है कि सोने की कीमतें बढ़ने से बहुत से खरीदार जो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते थे वो इस बार नहीं खरीदेंगे। 


क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से राष्ट्रपति पद की शपथ ली तब से लगातार सोने की कीमत बढ़ रही है। सोने की कीमत में यह बढ़ोतरी मंगलवार को भी जारी रही और सोने की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाए जाने की आशंका के कारण हुई है। केसीएम ट्रेड के टिम वाटरर ने कहा, 'टैरिफ चिंताओं और ट्रम्प-पॉवेल ड्रामा के बीच इन्वेस्टर अमेरिकी बाजार में  इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जिससे डॉलर की परेशानियों का लाभ उठाने के लिए सोने की कीमत बढ़ रही है।' इसके अलावा सोने की कीमतें अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर के कारण लगातार बढ़ रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- 8 पार्षदों वाली कांग्रेस दिल्ली के मेयर चुनाव में क्यों उतर गई? समझिए
 
सोने की कीमत ओर बढ़ेगी?


जनवरी से ही सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सोने की कीमत बढ़ने का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसले हैं जिनसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल को कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता ओर ज्यादा बढ़ गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस टैरिफ में अभी रोक लगाई तो है लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। इस टैरिफ के बाद चीन और अमेरिका के बीच ट्रेडिंग वॉर शुरू हो गया था जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में खतरा और अधिक बढ़ गया। इन्वेस्टरों ने बाजार से पैसा निकालकर सोने में इन्वेस्ट कर दिया जिस कारण लगातार सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। अगर अमेरिका अपनी जिद्द पर अड़ा रहा तो सोने की कीमतें ओर भी बढ़ सकती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap