logo

ट्रेंडिंग:

1 लाख के पार जाने बाद 6700 रुपये सस्ता हुआ सोना, अब कितने में मिलेगा?

सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर आज, सोना 0.35% बढ़कर यानी 326 रुपये बढ़कर 92,665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

Gold Price Today

सोने के भाव में गिरावट। Photo Credit- PTI

शादी सीजन और सोने की बढ़ती मांग के चलते इस पीले धातु की कीमतों में पिछले कुछ समय में जबरदस्त उछाल आया था। मगर अब सोने की कीमतों में इस उछाल अभी कमी आई है। दुनियाभर के बाजारों में जारी आर्थिक अनिश्चितता और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका के बीच सोने के भाव अप्रैल में सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए थे लेकिन पिछले एक हफ्ते से रोजाना सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अभी भी निवेशकों के लिए सोना-चांदी ही पहली पंसद है।

 

सोना 92,665 रुपये प्रति 10 ग्राम

 

एमसीएक्स पर आज, सोना 0.35% बढ़कर यानी 326 रुपये बढ़कर 92,665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करने लगा, जबकि चांदी 0.46% बढ़कर 95,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी में 439 रुपये की बढ़त देखी गई। वहीं, 1 मई को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी में गिरावट दर्ज की गई थी।

 

यह भी पढ़ें: जमकर वीडियो बना रहे भारत के लोग, YouTube से कमा लिए 21 हजार करोड़

 

सोने के भाव में आई यह गिरावट अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में हुई सकारात्मक बातचीत और डॉलर में आई मजबूत की वजह से आई है। एमसीएक्स पर आज सुबह सोना 7.40 मिनट पर प्रति 10 ग्राम 92,390 रुपये की दर से बिक। 

 

यह भी पढ़ें: वेंडर के साथ रोमांटिक रिलेशन के चक्कर में गई Kohl's के CEO की नौकरी

 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में गिरावट

पिछले दिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी में गिरावट देखी गई है। सोना जून वायदा (Gold June futures) 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 92,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी जुलाई वायदा 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 94,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

ट्रेड वॉर के चलते गिरावट

बता दें कि भारत, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ व्यापार समझौतों को लेकर बातचीत करने वाला है। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीनों देशों को लेकर बयान दिया है। साथ ही चीन और अमेरिका के बीच जो ट्रेड वॉर चल रही है, उसके चलते सोने की कीमतों में तेज गिरावट हुई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap