डिजिटल पेमेंट आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला ऐप बन गया है। आम जनता UPI के जरिए ही अधिकतर शॉपिंग करती है। चाहे वो खाने का बिल हो या टैक्सी का किराया। हर चीज के लिए अब लोग डायरेक्ट UPI करते है। हालांकि, आने वाले दो दिनों तक यूपीआई की सर्विस काम नहीं करेगी। वैसे तो यह सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगी जिसको देखते हुए देश के सबसे बैंक ने इसकी जानकारी अपने वेबसाइट पर भी साझा कर दी है।
HDFC में है अकाउंट तो होगी दिक्कत
अगर आपका अकाउंट भी HDFC में है तो आप दो दिनों तक UPI सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। HDFC बैंक ने बताया कि उसकी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस 5 और 23 नवंबर को सिस्टम रखरखाव के लिए इनएक्टिव रहेगा। ऐसे में आम जनता UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, यूपीआई की सेवा 5 और 23 नवंबर को 3 घंटे के लिए बंद हो जाएगी।
इन दिनों इतने समय के लिए बंद रहेगी सेवा
सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 5 नवंबर को सुबह 12 बजे से 2 बजे के बीच उसकी यूपीआई सेवा बंद रहेगी। वहीं, 23 नवंबर को यूपीआई सेवा तीन घंटे के लिए सुबह 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी।
1. एचडीएफसी बैंक चालू और बचत खाते और रुपे क्रेडिट कार्ड पर वित्तीय और गैर-वित्तीय यूपीआई लेनदेन।
2. एचडीएफसी बैंक यूपीआई हैंडल का उपयोग करने वाले सभी बैंक खाताधारकों के लिए एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप, जीपे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक और क्रेडिट.पे पर वित्तीय और गैर-वित्तीय यूपीआई लेनदेन।
यूपीआई लिमिट
बता दें कि पिछले महीने आरबीआई ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की सीमा बढ़ा दी थी। हाल ही में यूपीआई 123पे ट्रांजैक्शन की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। वहीं, पिन-लेस ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले यूपीआई लाइट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। इस बीच, ट्रांजैक्शन की सीमा 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई है।