logo

ट्रेंडिंग:

TCS 12,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी, सैकड़ों ऑफर लेटर रोक दिए

टाटा कंसल्टेंसी की वर्तमान कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए 2 फीसदी की कटौती करेगी, जो 12,200 नौकरियों में कटौती के बराबर होगी।

Tata Consultancy Services

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज। Photo Credit- PTI

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस देने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2026 वित्तीय वर्ष में अपने कर्मचारियों की संख्या में 2 फीसदी की कटौती करेगी। टाटा कंसल्टेंसी की वर्तमान कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए 2 फीसदी की कटौती करेगी, जो 12,200 नौकरियों में कटौती के बराबर होगी।

 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के इस कदम का सबसे ज्यादा असर मिडिल और सीनियर मैनेजमेंट पर पड़ेगारॉयटर्स ने रविवार को टीसीएस के हवाले से यह जानकारी दी है। फिलहाल कंपनी इस समय न्यू मार्केट में एंट्री करने, न्यू टेक्नोलॉजी में इनवेस्ट करने और AI को अपने यहां लागू करने के लिए कर्मचारियों को दोबारा से ट्रेनिंग दे रही है और नई भर्तियां कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: भूल हुई वरना आज 2.5 अरब डॉलर होते? सुंदर पिचाई के अरबपति बनने की कहानी

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने आगे कहा, 'यह बदलाव पूरी सावधानी से योजनाबद्ध किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं पर कोई असर ना पड़े।' TCS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. कृतिवासन ने भी इसी महीने कहा था कि ग्राहकों के फैसले लेने और परियोजनाओं के शुरू होने में देरी हो रही है।

600 नियुक्ति स्थगित

इकोनॉमिक टाइम्स की बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, टीसीएस ने कथित तौर पर बिना किसी पूर्व सूचना के 600 से ज्यादा अनुभवी उम्मीदवारों की नियुक्ति स्थगित कर दी है, जिससे कई उम्मीदवारों की नौकरी बीच में ही अटक गई है। हालांकि इस देरी ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, लेकिन कंपनी ने अपने सभी मौजूदा नौकरी के वादों को पूरा करने की बात दोहराई है।

 

यह भी पढ़ें: 10 साल में 127 प्रतिशत बढ़ गया मोबाइल का निर्यात, जमकर कमा रहा भारत

भारत के आईटी सेक्टर में चिंता

इस खबर ने भारत के आईटी सेक्टर में चिंता पैदा कर दी है। कई लोग इस फैसले को पिछले सालों में आई सबसे बड़ी चिंताओं में से एक मान रहे हैं। वहीं, हाल के दिनों में टीसीएस का नौकरी के लिए ऑफर लेटर स्वीकार करने वाले कई पेशेवर अब बेरोजगार हो गए हैं। क्योंकि इन्होंने अपने पिछली कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और टीसीएस ने उनका ऑफर लेटर रोक दिया है, जिससे उनके ऊपर आर्थिक दबाव आ गया है।

 

Related Topic:#Unemployment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap