logo

ट्रेंडिंग:

मोदी सरकार के 13 बजट में से 5 बार गिरा शेयर बाजार, इस बार क्या उम्मीद?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को 2025-26 का बजट पेश करेंगी। बजट की वजह से शनिवार को भी शेयर मार्केट में कारोबार होगा। ऐसे में जानते हैं कि इस बार कैसा रह सकता है मार्केट?

AI Generated Image

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

वैसे तो आज शनिवार है लेकिन शेयर मार्केट आज भी खुलेगा। क्योंकि शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी। बजट से आम आदमी से लेकर शेयर मार्केट तक को काफी उम्मीद होती है। 


पिछले एक दशक में देखा जाए तो बजट वाले दिन Sensex 5 बार और Nifty 6 बार गिरावट के साथ बंद हुआ है। तीन मौकों पर बाजार में 1% से ज्यादा की उछाल देखी गई है, जबि तीन बार मार्केट 1% से भी कम उछाल के साथ बंद हुआ है। पिछले तीन बजट से शेयर मार्केट गिरावट के साथ ही बंद हो रहा है। 

बजट के दिन कैसी रही बाजार की चाल?

पिछले 3 बजट से तो मार्केट में गिरावट ही देखी गई है। 2023 के बजट में Sensex 0.27% की उछाल के साथ बंद हु था, जबकि Nifty में 0.26% की गिरावट आई थी। पिछले साल फरवरी में अंतरिम और जुलाई में फुल बजट पेश हुआ था। फरवरी में जब बजट आया तो Sensex 0.15% और Nifty 0.13% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, 23 जुलाई को जब बजट आया तो उस दिन Sensex में 0.09% और Nifty में 0.12% की गिरावट आई।


2021 के बजट में शेयर मार्केट ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस साल जब 1 फरवरी को बजट आया तो उस दिन Sensex 5% और Nifty 4.74% की तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं, 2020 के बजट में मार्केट धड़ाम हो गया था। उस साल Sensex 2.43% और Nifty 2.51% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।


मोदी सरकार में अब तक 13 बजट आ चुके हैं। इनमें से सिर्फ 5 बार- 2015, 2017, 2019, 2021 और 2022 के बजट में ही शेयर मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ है। 

 

ये भी पढ़ें-- पेट्रोल-डीजल पर GST लगे तो सरकार को फायदा या नुकसान? सारा गणित समझिए

इस बार क्या उम्मीद?

आमतौर पर बजट से पहले अनिश्चितताओं के कारण मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार और मंगलवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई लेकिन उसके बाद मार्केट में उछाल भी आई। माना जा रहा है कि अगर सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाती है तो मार्केट में तेजी आ सकती है। इसके साथ ही सरकार का राजकोषीय घाटा भी मार्केट की चाल तय करेगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap