logo

ट्रेंडिंग:

हिरोइन के नहाने के पानी से साबुन बनाकर 1.5 अरब डॉलर कमा लिए

अमेरिकी कंपनी Dr Squatch बिक गई है। इस कंपनी ने हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी के 'बाथ वॉटर' से साबुन बनाकर खूब चर्चा बंटोरी थी। अब यह कंपनी 1.5 अरब डॉलर में बिक गई है।

sydney sweeney

सिडनी स्वीनी। (Photo Credit: X@DrSquatchSoapCo)

हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी के 'बाथ वॉटर' से साबुन बनाने वाली कंपनी बिक गई है। इस साबुन को 'Sydney’s Bathwater Bliss' के नाम से लॉन्च किया गया था। इस साबुन को अमेरिकी कंपनी 'Dr Squatch' ने बनाया था। अब इस अमेरिकी कंपनी को ब्रिटिश कंपनी Unilever ने खरीद लिया है। यह डील 1.5 अरब डॉलर में हुई है। भारतीय करंसी में यह रकम लगभग 13 हजार करोड़ रुपये होती है। यह डील इस साल जून में हुई थी और इसके इस साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।


सिडनी स्वीनी के बाथ वॉटर से साबुन बनाने वाली Dr Squatch इस साल जून में तब चर्चा में आई थी, जब इसने 'Sydney’s Bathwater Bliss' की ऑनलाइन बिक्री शुरू की। इस एक साबुन की कीमत 8 डॉलर थी। यह शायद सिडनी स्वीनी की दीवानगी ही थी कि कुछ ही सेकंड में इस साबुन के 5 हजार पीस बिक गए थे।

 

यह भी पढ़ें-- ऐक्शन सीन के बाद टूटी-फूटी गाड़ियों का होता क्या है? जानते हैं आप

सिडनी स्वीनी और बाथ वॉटर साबुन

Dr Squatch की शुरुआत 2013 में हुई थी। यह कंपनी पुरुषों से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। 2016 में अपनी वायरल मार्केटिंग स्ट्रेटजी के कारण यह कंपनी चर्चा में आई थी। ऐसा बताया जाता है कि 2021 में कंपनी का सालाना रेवेन्यू 10 करोड़ डॉलर के पार चला गया था।


यह कंपनी दुनियाभर में तब चर्चा में आई, जब 2024 में इसने सिडनी स्वीनी को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया। सिडनी स्वीनी का कंपनी के साथ पहला ऐड 'बॉडी वॉश जिनी' था। इसके बाद 'Sydney’s Bathwater Bliss' कुछ ही घंटों में बिक गए, जिसने कंपनी की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।

 

 

यह भी पढ़ें-- 'कल्कि' और RRR के बजट को इस फिल्म ने किया पीछे, बनी सबसे महंगी मूवी

सिडनी का बाथ वॉटर है इसमें?

कंपनी का दावा है कि इस साबुन में सिडनी स्वीनी का बाथ वॉटर भी यूज किया गया है। यानी, इस साबुन को बनाने में उस पानी को भी लिया गया है, जिसमें सिडनी नहाती हैं। यह यूज्ड वॉटर है। 


Dr Squatch ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि यह साबुन पूरी तरह से नैचुरल है। इस साबुन में सैंड (रेत), पाइन बार्क एक्सट्रेक्ट और सिडनी स्वीनी के बाथ वॉटर का इस्तेमाल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- 'पंचायत 4' की खुशबू भाभी कौन हैं? जिनकी सादगी और एक्टिंग ने जीता दिल

तो क्या यह सेफ है?

सवाल उठता है कि जिस पानी में सिडनी स्वीनी नहा चुकी हैं, उससे साबुन बनाया गया है तो क्या यह दूसरों के लिए सेफ है? कंपनी दावा करती है कि यह साबुन पूरी तरह से सेफ है। 


कंपनी का दावा है कि इस साबुन में सिडनी स्वीनी के बाथ वॉटर के 'छोटे और सैनेटाइज्ड सैंपल' का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह साबुन हाई सेफ्टी टेस्टिंग और प्रोडक्शन स्टैंडर्ड से होकर गुजरा है। यह 100% सेफ है। 


Dr Squatch ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह साबुन 'लिमिटेड प्रोडक्ट' था और इसे फिर से बनाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है।

 

यह भी पढ़ें-- हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर नसीरुद्दीन क्यों घिरे?

कंपनी को कैसे मिली 1.5 अरब डॉलर की डील

सिडनी स्वीनी को ब्रांड एंबेसेडर बनाने से कंपनी की लोकप्रियता काफी बढ़ी। इसके बाद उनके बाथ वॉटर से बने साबुन ने कंपनी को और लोकप्रिय बना दिया।


पिछले महीने Unilever ने ऐलान किया था कि उसने Dr Squatch के साथ डील की है। बाद में फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया था कि यह डील 1.5 अरब डॉलर में हुई है। 


हालांकि, कुछ मार्केटिंग एक्सपर्ट का मानना है कि Unilever के लिए इस ब्रांड की अनोखी और मजेदार पहचान को बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 2016 में Unilever ने 'डॉलर शेव क्लब' को भी खरीदा था लेकिन 2023 में इसे बेच दिया था।

 

यह भी पढ़ें--  विधायक बनने के लिए हर हद पार करेगा 'मालिक', ट्रेलर में दिखा इंटेंस लुक

क्या सिडनी स्वीनी को भी कुछ मिलेगा?

इस डील से सिडनी स्वीनी को फाइनेंशियली कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि सिडनी सिर्फ इस कंपनी की ब्रांड एंबेसेडर हैं, न कि इन्वेस्टर या फाउंडर। हालांकि, डील पूरी होने के बाद अगर Unilever उन्हें ब्रांड एंबेसेडर के रूप में बरकरार रखता है तो उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ सकती है।

Related Topic:#Business News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap