अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अनिल अंबानी के हिस्से वाले रिलायंस ग्रुप पर लंबे समय से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। लगातार ईडी उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और संपत्ति कुर्क कर रही है। अब उनकी मुश्किलें सीबीआई ने बढ़ा दी हैं। सीबीआई ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े एक बड़े बैंक फ्रॉड के मामले में अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि अंबानी के बेटे अनमोल को किसी आपराधिक मामले में औपचारिक रूप से नामजद किया गया है। इस केस में नाम आने के बाद से अनिल अंबानी के बेटे अनमोल फिर से चर्चा में आ गए हैं।
माना जा रहा था कि जय अनमोल अपने अनिल अंबानी के डूबते बिजनेस को उबार सकते हैं लेकिन अब वह भी जांच एजेंसियों की रडार पर आ गए हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक अनूप विनायक तराले ने सीबीआई को शिकायत की थी कि RHFL ने 2015 से 2019 के बीच बैंक से वित्तीय सहायता ली थी लेकिन उन्होंने बैंक के साथ हेरफेर किया था। बैंक ने 228.06 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें-- गोवा नाइट क्लब फायर: घटना के कुछ ही घंटे बाद देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए मालिक
कौन हैं जय अनमोल?
जय अनमोल का पूरा नाम जय अनमोल अनिल अंबानी है। वह अनिल अंबानी के बड़े बेटे हैं। जय अनमोल ने मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से बिजनेस की पढ़ाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय अनमोल ने 2014 में रिलांयस म्यूचुअल फंड के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 2016 में अनमोल को रिलायंस कैपिटल बोर्ड में जगह मिली। 2019 में उन्हें प्रमोशन मिला और उनके भाई अंशुल के साथ रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड में जगह मिली थी। हालांकि, एक साल के भीतर ही रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
2018 से संभाल रहे हैं बिजनेस
अनिल अंबानी बिजनेस में फाइनेंसियल दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उनके दोनों बेटों के बिजनेस में एंट्री लेने के बाद अनिल अंबानी को मदद मिली। बड़े बेटे जय अंबानी ने बिजनेस को अच्छे से संभाला और जल्द ही कंपनी के बड़े पदों पर पहुंच गए। 2018 में उन्हें रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और रिलायंस होम फाइनेस के बोर्ड में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई और जापानी कंपनी निप्पॉन से एक महत्तवपूर्ण निवेश लेकर आए। कंपनी के लिए यह निवेश बहुत महत्तवपूर्ण था और इस निवेश के बाद कंपनी के शेयर में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें-- गैंगरेप पीड़िता पहुंची पंचायत, सदस्यों ने आरोपियों को 'संस्कारी' बताया

परिवार के साथ ब्रांद्रा में रहते हैं
जय अनमोल अपने परिवार के साथ ब्रांद्रा स्थित एबोड नामक एक आलीशान घर में रहते हैं। यह एक 17 मंजिला इमारत है और इसकी कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह भारत के सबसे मंहगे घरों में से एक है। इसमें हेलीपैड, स्विमिंग पूल, जिम और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उनके पास कई मंहगी कारें हैं जिनमें रॉल्स-रॉयस फैंटम और लेम्बोर्गिनी गैलार्डो भी शामिल हैं। अनमोल की शादी कृषा शाह से हुई है और वह खुद एक सोशल मेटवर्किंग कंपनी की मालकिन हैं।