दुनिया के मशहूर फैशन डिज़ाइनर और अरमानी ब्रांड के फाउंडर जॉर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कंपनी ने 4 सितंबर को जारी बयान में इस खबर की पुष्टि की। बयान में कहा गया, 'गहरे दुख के साथ अरमानी ग्रुप अपने निर्माता, संस्थापक और हमेशा प्रेरणा बने रहने वाले जॉर्जियो अरमानी के निधन की घोषणा करता है।'
जॉर्जियो अरमानी को इटैलियन स्टाइल और एलिगेंस का पर्याय माना जाता है। उन्होंने पुरुषों और महिलाओं के सूट को एक नए आधुनिक अंदाज़ में पेश किया और फैशन इंडस्ट्री का चेहरा ही बदल दिया। अरमानी ने रेड कार्पेट फैशन को नई पहचान दी और फैशन व सेलिब्रिटी कल्चर को एक-दूसरे से जोड़ा।
यह भी पढ़ेंः सस्ते हो गए बहुत सारे सामान, फिर किन चीजों पर लगेगा 40% GST?
अरबों डॉलर की कंपनी
1975 में अपने नाम से ब्रांड लॉन्च करने वाले अरमानी ने इसे फैशन की दुनिया में एक अंपायर का रूप दे दिया। उनकी कंपनी आज हर साल करीब 2.3 बिलियन यूरो (2.7 अरब डॉलर) की कमाई करती है। धीरे-धीरे उन्होंने कपड़ों के अलावा परफ्यूम, ब्यूटी, होटल, स्पोर्ट्स और म्यूज़िक की दुनिया में भी कदम रखा।
अरमानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते थे। ब्लूमबर्ग के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 9.4 अरब डॉलर थी। वहीं, फोर्ब्स ने इसे करीब 12 अरब डॉलर आंका। उनकी संपत्ति की वजह से वह इटली में अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर थे।
किसको मिलेगी संपत्ति
अरमानी की कोई संतान नहीं है। निधन से पहले ही उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मेरी उत्तराधिकार योजना यह है कि जिन जिम्मेदारियों को मैं संभालता आया हूं, उन्हें धीरे-धीरे अपने करीबियों, जैसे लियो डेल'ऑर्को, अपने परिवार और पूरी एक्जीक्यूटिव टीम को सौंप दूं।'
जॉर्जियो अरमानी ने अपना करियर फैशन हाउस निनो चेरूटी से शुरू किया था। 1975 में अपना ब्रांड लॉन्च करने के बाद उन्होंने फैशन की दुनिया में मिनिमलिस्ट और सॉफ्ट स्टाइल को लोकप्रिय बना दिया। उन्होंने न सिर्फ कपड़े बल्कि परफ्यूम, एक्सेसरीज़, होटल्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के जरिए इसे एक लाइफस्टाइल ब्रांड में तब्दील किया।
यह भी पढ़ें-- 4 की जगह अब 2 स्लैब; नए GST से सरकार को कितना नफा-नुकसान? समझिए गणित
उनकी टीम ने ओलिम्पिया मिलानो बास्केटबॉल टीम, लग्जरी होटल्स, और यहां तक कि एक 200 फुट की यॉट तक में निवेश किए। आज अरमानी, इटली के सबसे बड़े फैशन ग्रुप्स में से एक है, जो गुच्ची और प्राडा के बाद तीसरे स्थान पर आता है।