ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप Zomato ने 6 फरवरी 2025 को अपनी होल्डिंग कंपनी का नाम बदलकर 'इटरनल' (Eternal) करने की घोषणा की। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में इस बदलाव के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया। हालांकि, कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या Zomato और Blinkit के नाम भी बदले जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह सवाल काफी चर्चा में रहा।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐप के नाम बदलने के कयास लगाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Zomato ने एक पोस्ट साझा की, जिसमें एक यूजर ने पूछा, "भाई, यह इटरनल क्या है? Zomato बंद कर दिया क्या? मेरा रिफंड पेंडिंग है!!" इस पर कंपनी ने जवाब दिया, "दोस्त, इटरनल पेरेंट कंपनी है – ऐप का नाम Zomato ही रहेगा।"
कब और क्यों आया Eternal नाम?
बता दें कि फूड डिलीवरी ब्रांड और ऐप का नाम 'Zomato' ही रहेगा। साथ ही Blinkit का नाम भी नहीं बदला जाएगा। इस पर गोयल ने बताया कि जब कंपनी ने Blinkit का अधिग्रहण किया, तो आंतरिक रूप से 'इटरनल' नाम का इस्तेमाल शुरू किया गया था, ताकि कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर किया जा सके। उन्होंने कहा, "हमने सोचा था कि जिस दिन Zomato से परे कोई अन्य बिजनेस ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगा, उस दिन हम कंपनी का नाम सार्वजनिक रूप से 'इटरनल' रखेंगे। आज, Blinkit के साथ, हमें लगता है कि वह समय आ गया है।"
'इटरनल' नाम को चुनने के पीछे की सोच पर गोयल ने कहा कि यह एक शक्तिशाली नाम है, जो उन्हें अंदर तक डराता है। इसके जैसा बने रहना एक कठिन काम है, क्योंकि 'इटरनल' केवल एक वादा ही नहीं, बल्कि एक विरोधाभास भी है। सच्ची स्थिरता बड़े दावों से नहीं, बल्कि यह स्वीकार करने से आती है कि अमरता हमारी नश्वरता से उत्पन्न होती है।