logo

ट्रेंडिंग:

30 नवंबर को होगी CAT परीक्षा, सेंटर में जाने से पहले जान लें जरूरी बातें

इस साल CAT परीक्षा रविवार 30 नवंबर को होगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और एडमिट कार्ड पर कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी छात्रों को दी गई हैं।

CAT Exam

CAT Exam

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत में अगर आपको MBA और दूसरे पोस्ट-ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लेना है तो इसके लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देना होता है। इस बार CAT परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होने वाला है। यह परीक्षा तीन शिफ्ट में होने वाली है। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक, तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वे सभी ड्रेस कोड और जरूरी गाइडलाइंस जानना चाहते हैं ताकि उनको परीक्षा केंद्र पर जाकर कोई दिक्कत ना हो। 

 

CAT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट पहले ही जारी कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप iimcat.c.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स अपलोड करनी होंगी। CAT परीक्षा के एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीक, अप्लीकेशन नंबर और परीक्षा का समय लिखा होता है। परीक्षा कहां होगी इसके बारे में भी सारी डिटेल्स एडमिट कार्ड में ही होगी। 

 

यह भी पढ़ें-- CAT के जरिए अगर IIM में नहीं मिला एडमिशन फिर कैसे करें MBA की पढ़ाई? यहां जानिए

परीक्षा में लेकर जाएं यह चीजें

  • CAT परीक्षा के लिए अपने घर से निकलने से पहले कुछ चीजें अपने साथ जरूर रख लें। इन चीजों के बिना आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • अपना एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट को प्रिंट करवा लें।
  • फोटा आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड , पैन कार्ड या अन्य कोई डॉक्यूमेंट।
  • स्क्राइब लेटर (दिव्यांग छात्रों के लिए)

इन चीजों को नहीं ले जा सकते

  • मोबाइल फोन
  • कनेक्टिंग डिवाइस
  • इलेक्ट्रोनिक सामान
  • घड़ी
  • ब्लूटूथ डिवाइस
  • ईयरफोन

आपको बतां दें कि इस परीक्षा के लिए अगर आप इन में से कोई भी चीज गलती से अपने साथ ले जाते हैं तो आपको इन्हें रखने का इंतजाम भी खुद ही करना होगा। इसके लिए आपको परीक्षा केंद्र पर लॉकर या स्टोर नहीं दिया जाएगा। आप अपने रिस्क पर ही वेन्यू के बाहर अपनी चीजों को स्टोर कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद पैरामेडिकल की पढ़ाई कैसे करें? कॉलेज से कोर्स तक, सब जानिए

जरूरी बातें

अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको अपना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ पहले ही चेक कर लेना है। इसके साथ आप दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ में ले जाएं। यह वही फोटा होनी चाहिए जो आपके एडमिट कार्ड पर है। पैन और पेपर आपको सेंटर पर ही मिल जाएगा और परीक्षा के बाद इन्हें परीक्षआ केंद्र में ही जमा करना होगा। घड़ी आपके कंप्यूटर पर चलती रहेगी तो घड़ी की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही आपको कीबोर्ड का इस्तेमाल नहीं करना है। माउस के जरिए ही सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन ले पाएंगे। 

Related Topic:#Education News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap